Blog
अंग्रेजी शराब के ब्यापारियों की दादागिरी DM को भी बेच दी 20 रुपये ओवर रेट तो आम आदमी को क्या बग्सेगें।
अंग्रेजी शराब के ब्यापारियों की दादागिरी DM को भी बेच दी 20 ₹ ओवर रेट तो आम आदमी को क्या बग्सेगें।
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल को ओवररेटिंग की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी खुद गाड़ी चलाकर देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड, राजपुर स्थित शराब की दुकान पहुंचे। इस दौरान उन्होने ग्राहक बनकर शराब की बोतल खरीदी। वहीं सेल्समैन ने जिलाधिकारी को 660 रुपए की बोतल को 680 रुपए में दिया। जिसके बाद आबकारी अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित दुकान का 50 हजार रुपए का चालान काटा गया।