वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा अपने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी एवं पुलिस उपाधीक्षक टिहरी के निर्देशन में थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कल रात्रि मे चौंड तिराहे के निकट चैकिंग के दौरान 95 gm अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या-26/25 धारा 8/20/60 NDPS Act मे अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
प्रकाश सरोला पुत्र प्यार चंद सरोला निवासी ग्राम भेंत पट्टी गाजणा थाना उत्तरकाशी जिला उत्तरकाशी, Age-30 वर्ष।