आंदोलनकारी देवी सिंह पवार का शराबबंदी को लेकर आंदोलन जारी 7 ग्राम पंचायत ने लिया शराब बंदी का निर्णय ।
ग्राम पंचायत मौहल्या पहुचे देवी सिंह का ग्राम पंचायत के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया
राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार का शराबबंदी को लेकर आंदोलन जारी 7 ग्राम पंचायत ने लिया शराब बंदी का निर्णय ।
राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार का शराबबंदी को लेकर आंदोलन जारी आज 21 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मौहल्या पहुचे देवी सिंह का ग्राम पंचायत के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया
ग्राम पंचायत में शराब बंदी को लेकर बैठक की गई बड़ी संख्या में पूरे गांव से महिलाएं, नौजवान,बुजुर्ग वहां पर आए और कार्यक्रम प्रारंभ हुआ बैठक की अध्यक्षता सुनीता देवी ने किया जो महिला मंगल दल की अध्यक्ष भी है और संचालन वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह राणा ने किया आज का कार्यक्रम भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह राणा के सहयोग से और उनके रेख देख में हुआ काफी लोगो ने अपने विचार रखें देवी सिंह पँवार ने अपील की है कि कृपाकरके शराप नहीं संस्कार दो शराप नहीं संस्कार दो सभी लोगों ने संकल्प लिया है कि आज के बाद सार्वजनिक स्थान पर शराप नहीं परोसी जाएगी बल्कि जूस मिठांई आदि वस्तु से मेहमानों का स्वागत किया जाएगा यह प्रस्ताव सबको मान्य हुआ और जो लोग हमारी बात को नहीं मानेंगे उनके कार्यक्रम में हम लोग भाग नहीं लेंगे कोई भी गांव का ब्यक्ति वहां नहीं जाएगा यही उस परिवार के लिए सामाजिक दंड होगा कार्यक्रम में राजपाल राणा जी मंडल अध्यक्ष भरत सिंह राणा जी प्रधान प्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
पट्टी उपली रामोली में सात ग्राम पंचायत ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया है
नंबर 1 ग्राम पंचायत सोंधी
नंबर दो ग्राम पंचायत सिलोडा
नंबर 3 ग्राम पंचायत दिनगांव
नंबर 4 ग्राम पंचायत कांडियाल गांव
नंबर 5 ग्राम पंचायत उपला कांडियाल गांव
नंबर 6 ग्राम पंचायत पंढरगांव
नंबर 7 ग्राम पंचायत मौहल्या
मौहल्या के लोगों ने आज दिनांक 21 अक्टूबर को नशा विहीन कार्यक्रम का संकल्प लिया है और एक नारा दिया है नशा नहीं संस्कार दो नशा नहीं संस्कार दो ।
यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा और पूरे विधानसभा प्रतापनगर में इस कार्यक्रम का विस्तार होगा हमारा नारा नशा नहीं संस्कार दो नशा नहीं संस्कार दो सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और क्षेत्र से काफी लोग इस कार्यक्रम से उत्साहित हैं जल्दी ही अन्य लोगों से भी संपर्क किया जाएगा ।