उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार किसी गाँव मे पहुँचे जिला विकास अधिकारी संग मुख्य विकास अधिकारी।
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार किसी गाँव मे पहुँचे जिला विकास अधिकारी संग मुख्य विकास अधिकारी।
आज पहली बार प्रतापनगर के उपली रमोली के ग्राम पंचायत पडंरगाँव में जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभिषेक त्रिपाठी DDO, व BDO के साथ पहुँच कर एक विकास गोष्ठी का आयोजन ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस कार्यक्रम के संयोजक राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार के अथक प्रयास से पहली बार ग्राम पंचायत पंढर गांव में महत्वपूर्ण विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी पंडर गांव से पैदलयात्रा करते हुए खाल नामी तोक मे फल दार पेड़ों का निरीक्षण करते हुए श्री भैरव देबता मंदिर मे जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया जिसके बाद ग्राम पंचायत बंदगांव डुंगलाधार नामे तोक में एक विशाल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और और विभिन्न ग्राम सभाओं से आए हुए प्रतिनिधि गणों ने अपने-अपने गांव की समस्याओं से सीडीओ को अवगत कराया ग्राम पंचायत पंढरगांव की 7 सुत्रीय मांग पत्र पर भी मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने अपनी संस्तुति प्रदान की और महिलाओं को भरोसा दिलाया की आपको 50000 हजार फलदार पेड़ तथा मुर्गी फार्म पोलिहाउस पानी का टैंक आदि जो भी आप करना चाहते हैं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से यह व्यक्तिगत रूप से हम आपको प्रत्येक योजना का लाभ जो राज्य सरकार या भारत सरकार की है वह आप तक पहुंचाने में हम वचनबद्ध है ।
कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार ने सीडीओ को एक ज्ञापन सोपा जिसमें उनकी सात सूत्रीय मांग में ग्राम पंचायत पडरगांव को आदर्श ग्राम बनाने की भी मांग की गई वास्तव में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को प्रतेक विकास खंड में एक गांव को विकसित गांव के रूप में विकसित करना चाहिए और सभी जनप्रतिनिधियों को उस गांव का भ्रमण करने के बाद यह सुनिश्चित कर देना चाहिए कि उस गांव के अनुरूप सभी गांव का विकास किया जाए क्योंकि उत्तराखंड को बने आज 24 वर्ष पूरे हो गए हैं लेकिन आज भी प्रत्येक गांव में केवल कच्चे रास्ते खड़ंजे ही बनाए जा रहे हैं जितना पैसा केवल मनरेगा में एक विकासखंड में खर्च किया जाता है अगर उसी पैसे को वास्तविकता में विकास के नाम पर खर्च किया जाए तो आज उत्तराखंड के सभी गांव विकसित हो गए होते लेकिन योजनाएं सिर्फ और सिर्फ कमीशन की भेंट चढ़ रही है और धरातल पर योजना का 10% भी कार्य नहीं किया जा रहा है इसलिए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येक विकासखंड में एक गांव को विकसित गांव के रूप में विकसित करना चाहिए और एक डेमो प्रस्तुत करना चाहिए कि सभी जनप्रतिनिधी उस डेमो को देखें उसका भ्रमण करें और उसके अनुरोध भी अपने गांव में विकास कार्य करें
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर अपनी स्वीकृति देते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि मनरेगा के अंतर्गत इन योजनाओं का अतिशीघ्र निर्माण होना चाहिए सभी समस्याओं का समाधान मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर ही करने का प्रयास किया।
इस कार्यक्रम में की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने आए हुए सभी जनमानस का आभार प्रकट करते हुए विभागीय अधिकारों का भी आभार जताते हुए यह कहा कि आप इन योजनाओं पर तत्काल कार्रवाई करें।
इस कार्यक्रम में प्रधान संगठन के अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल, जिला पंचायत की सदस्य रेखा असवाल, बसंत सिंह चौहान, कुंवर सिंह पवार जी रोशन नौटियाल सुंदरलाल उषा पवार पूर्व प्रधान शांता देवी इस कार्यक्रम के आयोजन भगवान सिंह पवार कीर्ति सिंह पवार सतपाल सिंह रावत और इस कार्यक्रम को सफल संचालित कर रहे हैं धनपाल सिंह पवार पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत कृषि विभाग उद्यान विभाग पर्यटन विभाग और अन्य कई विभागों ने शिरकत करते हुए ग्राम पंचायत पंढरगांव की हर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया।