उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के प्रख्यात डॉक्टर में अपनी पहचान बनाने वाले डॉक्टर महेश कुड़ियाल को 22 फरबरी को जन भूषण सम्मान से सम्मानित करेगा प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच।
उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के प्रख्यात डॉक्टर में अपनी पहचान बनाने वाले डॉक्टर महेश कुड़ियाल को 22 फरबरी को जन भूषण सम्मान से सम्मानित करेगा प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 फरवरी को कस्तूरबा गांधी दिवस केशुभ अवसर पर प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में करने जा रहा है आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि इस बार प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच हमारे उत्तराखंड के ही नहीं बल्कि देश और विदेशों में प्रख्यात डॉक्टर में अपनी पहचान बनाने वाले डॉ महेश कुड़ियाल को जन् भूषण सम्मान से सम्मानित करने जा रहा है साथ ही अन्य 11 लोगों को भी जन श्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
डॉ महेश कुडियाल उत्तराखंड के टिहरी जनपद के प्रतापनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत शुक्री के मूल निवासी हैं
डॉ0 कुड़ियाल को अब तक कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है जिनमें —
विकलांग व्यक्तियों के लिए गोकुल सोसायटी देहरादून
हेसको हिमालयी पर्यावरण अध्ययन और वार्तालाप संगठन
सदस्य गवर्निंग काउंसलिंग एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड
राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ आइकॉन (यी) 2013 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए
उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल द्वारा प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित हुए
उत्तराखंड रन 2005
लोकप्रिय चिकित्सा पुरस्कार 2005 में सम्मानित हुए
हिंदी गौरव सम्मान 2006 से सम्मानित हुए
GSD रत्न 2006 से सम्मानित हुए
यूथ आइकॉन यी राष्ट्रीय पुरस्कार 2013 से सम्मानित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित हुए
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पुरस्कार राज्य में गहन देखभाल की अवधारणा विकसित करने के लिए सम्मानित हुए
उत्तराखंड रत्न 2014 से सम्मानित हुए
माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 2014 में सम्मानित हुए
नंदा देवी सम्मान नवंबर 2014 उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित
मई 2016 में टाइम्स नाव देहरादून द्वारा स्वास्थ्य उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित
इंस्पिरेशन ऑफ उत्तराखंड अवार्ड 2017 से सम्मानित
प्राइड आफ उत्तराखंड अवार्ड 2018 से सम्मानित
सीडीयस जनरल बिपिन रावत द्वारा स्वास्थ्य देखभाल नेतृत्व पुरस्कार 2019 से सम्मानित उत्तराखंड रत्न श्री पुरस्कार 2023 इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया द्वारा सम्मानित तमाम संस्थाओं तमाम पुरस्कारों से सम्मानित उत्तराखंड के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 महेश कुड़ियल किसी पहचान के मोहताज नहीं है और ऐसे महान विभूति को प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच 22 फरवरी कस्तूरबा गांधी दिवस के (मातृ दिवस ) के शुभ अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया साथ ही 11 अन्य महान विभूतियों को जन श्री सम्मान से सम्मानित करने का भी निर्णय लिया प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच प्रतिवर्ष प्रतापनगर के उन महान विभूतियों को सम्मानित करने का काम करता आ रहा है जिन्होंने किसी न किसी रूप में किसी भी क्षेत्र में सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक यह अन्य किसी भी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने का कार्य किया हो तो उन सभी लोगों को चिन्हित कर प्रतिवर्ष अलग-अलग व्यक्तियों को अलग-अलग क्षेत्र मैं सम्मानित करने का कार्य करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।