एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालराजनीति
एसडीएम प्रतापनगर IAS आसिमा गोयल ने हाथ जोडकर गढ़वाली भाषा (बोली) में की लोगों से मतदान करने की अपील।
एसडीएम प्रतापनगर IAS आसिमा गोयल ने हाथ जोडकर गढ़वाली भाषा (बोली) में की लोगों से मतदान करने की अपील।
रिपोर्टर केशव रावत
एसडीएम प्रतापनगर IAS आसिमा गोयल ने स्थानीय भाषा गढ़वाली भाषा में लोगों से मतदान का योगदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए
कहा कि मतदान भारतीय लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और मतदान करना सभी लोगों का कर्तब्य व अधिकार भी हैं।