कच्चे सड़क मार्ग पर पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत चालक घायल ।
कच्चे सड़क मार्ग पर पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत चालक घायल ।
केशव रावत
मामला टिहरी जनपद के प्रतापनगर विकासखंड के लंबगांव भेतलाखाल गैरी मोटर मार्ग पर गैरी ब्राह्मणों की गांव के पास कच्चे मोटरमार्ग का है जहां आज साम लगभग 6 बजे एक पिकअप वाहन पनियाला से पंपिंग योजना के निर्माणाधीन कार्य के लिए पिकअप में पानी ले कर जा रहा था तभी अचानक पिकअप वाहन सड़क पर ही अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी चपेट में आकर पिकअप वाहन में हेल्पेयर की मौके पर ही मौत हो गई
आज दिनांक 11.06.2024 को समय 18.15 बजे थाना लमगांव पर जरिए मोबाइल फोन प्रताप सिंह असवाल पुत्र बच्चन सिंह निवासी ग्राम खेतपाली थाना लमगांव जिला टिहरी गढ़वाल के द्वारा सूचना दी गई की ग्राम गैरी ब्राह्मणों की में कच्चे मोटरमार्ग पर पिकअप वाहन पलट गया है। उक्त सूचना पर थाना लमगांव पुलिस तत्काल सुरक्षा उपकरणों के साथ मौके पर रवाना हुए मौके पर मैक्स पिकअप वाहन संख्या UK-09-CA-0174 कच्चे रास्ते पर पलटा हुआ मिला, वाहन में चालक व हेल्पर सवार थे। वाहन का चालक सुमित सिंह बग्याल पुत्र बलबीर सिंह बग्याल निवासी ग्राम बागी थाना लमगांव जिला टिहरी गढ़वाल सुरक्षित है। हेल्पर गोपाल सिंह बग्याल पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह बग्याल निवासी ग्राम बागी की मौके पर मृत्यु हो गई है। चालक सुमित सिंह बाग्याल द्वारा बताया गया कि पनियाला गांव से वाहन उपरोक्त में पानी की टंकी मे जल लेकर हाइड्रो पंपिंग योजना कार्य हेतु बुरासखंडा की और जा रहे थे वाहन चढ़ाई पर अनियंत्रित होने के कारण पलट गया हेल्पर गोपाल सिंह बग्याल बगल सीट पर बैठा था जो वाहन का दरवाजा खोलकर बाहर जाने के कारण गाड़ी के नीचे दब गया और उसकी मृत्यु हो गई । मृतक गोपाल सिंह बग्याल उपरोक्त के शव को कब्जे पुलिस लेकर CHC लमगांव भेजा गया है। प्रातः काल समय से पंचायत नामा की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक का नाम पता
गोपाल सिंह बग्याल पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह निवासी ग्राम बागी थाना लमगांव जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 45 वर्ष