प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने किया पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी खुशाल सिंह रांगड़ को प्रतापनगर जन भूषण सम्मान से किया सम्मानित ।
पूर्व प्रमुख पूरण चंद रमोला व डॉ0 ममता जोशी समेत कुल 10 लोगों को प्रतापनगर जन श्री सम्मान से नवाजा गया।

प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने किया पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी खुशाल सिंह रांगड़ को प्रतापनगर जन भूषण सम्मान से किया सम्मानित ।
आज कस्तूरबा गाँधी मातृ दिवस पर विगत वर्ष की भांति प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच द्वारा आज क्षेत्र के 12 गणमान्य लोगों को सम्मानित किया।जिनमे दो महापुरुषों को प्रतापनगर जन भूषण व 10 लोगों को प्रतापनगर जनश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. प्रतापनगर जन भूषण सम्मान से विख्यात कवि लेखक पद्मश्री से सम्मानित लीलाधर जगूड़ी , व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी टिहरी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित विधायक रहे स्व0 खुशहाल सिंह रांगड़ जी को मरणोपरांत दिया गया, जबकि प्रतापनगर ब्लॉक की 5 पट्टीयों से प्रत्येक पट्टी से 2 कुल 10 लोगों को प्रतापनगर जनश्री पुरुष्कार से सम्मानित किया गया जिनमे रैका पट्टी से रणवीर सिंह पँवार व चंदन सिंह पँवार , ओण पट्टी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख पूरण चंद रमोला ,व सरोप सिंह पँवार, भदूरा पट्टी से इंजिनियर हर्षमणि व्यास व युवा कवियित्री डॉ0 ममता पैन्यूली जोशी , रौणद रमोली से लोकगायक नत्थी लाल नौटियाल व ध्यान सिंह रावत , उपली रमोली से गंगोत्री देवी व स्व0 पूरण लाल को मरणोपरांत सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चोँ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी, साथ ही अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगॉव के प्रभारी प्रधानाचार्य विजयपाल रावत को भी मंच द्वारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई,। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मुरारी लाल खंडवाल रहे तो अति विशिष्ट अतिथि निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख /ब्लॉक प्रशासक प्रदीप चंद रमोला जी रहे टी विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुड़ियाल व मंच के महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट ने किया. सम्मान प्राप्त करने वाले महानुभावों का जीवन परिचय पट्टी संयोजको ने पढ़ा जिनमे कुंवर सिंह पँवार , केशव रावत , केदार बिष्ट , सैन सिंह पँवार , चंद्रशेखर पैन्यूली, गजेन्द्र सिंह रावत, बिशन सिंह रांगड़ जी रहे।
इस अवसर पर प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष श्री धूम सिंह रांगड़ ने सभी लोगो का स्वागत व धन्यवाद दिया.साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पँवार ने शराब के खिलाफ आंदोलन में सभी का सहयोग माँगा,आज के कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सब्बल सिंह राणा ,त्रेपन सिंह रावत, किशोर रांगड़ , संदीप रावत, पुरुषोतम पँवार , माता प्रसाद भट्ट , प्रवीण व्यास जी,श्री विनोद लाल जी,डॉक्टर राकेश व्यास, सुरेन्द्र दत्त, उम्मेंद सिंह रावत जी,श्री दौलतराम व्यास, चन्द्रभूषण व्यास, उमाशंकर व्यास जी, हिमला रतूड़ी , कुशा उनियाल , दीपा व्यास , पूर्व प्रधान पुष्पा व्यास , गंगा देवी जी, जयेंन्द्र रांगड़, गणेश राणा, आनंद स्वरुप व्यास, गणेश प्रसाद रतूड़ी, महेश प्रसाद पैन्यूली, भगवती उनियाल जी,श्री रमेश भंडारी, प्रकाश व्यास, सोहन सिंह रांगड़, कुशलानंद रतूडी, राजपाल पँवार, विजय सिंह जी साहित क्षेत्र के कई अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।