एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालराजनीति

कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल का लम्बगांव आगमन पर जोरदार स्वागत ।

लम्बगांव/प्रतापनगर/टिहरी

कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल का लम्बगांव आगमन पर जोरदार स्वागत ।

oplus_0

आज पहली बार कांग्रेस जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रतापनगर विधानसभा के केंद्र बिंदु व अपने गृह क्षेत्र लंबगांव आगमन पर कांग्रेस जनों ने मुरारी लाल खंडवाल का जोरदार स्वागत किया

oplus_0

कांग्रेस जनों ने लमगांव थाने से महेड देवता मंदिर तक रैली निकालकर लमगांव बाजार में शहीद स्मारक के पास एक स्वागत सभा की जिसमें विधायक विक्रम सिंह नेगी पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश राणा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सबल सिंह राणा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश थलवालआदि लोगों ने अपने विचार रखे व शेष नेतृत्व का आभार जताया ।

oplus_0

प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव किया जो जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति है और पार्टी के लिए सदैव समर्पित रहता है मुरारीलाल खंडवाला के नेतृत्व में हम टिहरी जिले की 6 की 6 विधानसभा सीटों को जीतने का काम करेंगे वही पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने फिर से प्रतापनगर को बड़ी जिम्मेदारी दी है पहले यह जिम्मेदारी मेरे पास थी और अब यह जिम्मेदारी मुरारी लाल खंडवालाको मिली है।
मुरारीलाल खंडवाल ने कहा की पार्टी हाई कमान ने मुझ जैसे साधारण व्यक्ति पर भरोसा जताया तो मैं अवश्य इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और यह जिम्मेदारी अकेले मुरारीलाल खंडवाल कि नहीं है बल्कि सभी कांग्रेस जनों की है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे ।
स्वागत कार्यक्रम में धूम सिंह रागढ़ त्रेपन सिंह रावत राकेश पनौली कुंदन सिंह पवार नत्था सिंह रावत श्यामलाल रमेश बग्याल मेहताब सिंह थलवाल शूरवीर चौहान आदिकाई कांग्रेस जन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button