कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल का लम्बगांव आगमन पर जोरदार स्वागत ।
लम्बगांव/प्रतापनगर/टिहरी
कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल का लम्बगांव आगमन पर जोरदार स्वागत ।

आज पहली बार कांग्रेस जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रतापनगर विधानसभा के केंद्र बिंदु व अपने गृह क्षेत्र लंबगांव आगमन पर कांग्रेस जनों ने मुरारी लाल खंडवाल का जोरदार स्वागत किया

कांग्रेस जनों ने लमगांव थाने से महेड देवता मंदिर तक रैली निकालकर लमगांव बाजार में शहीद स्मारक के पास एक स्वागत सभा की जिसमें विधायक विक्रम सिंह नेगी पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश राणा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सबल सिंह राणा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश थलवालआदि लोगों ने अपने विचार रखे व शेष नेतृत्व का आभार जताया ।

प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव किया जो जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति है और पार्टी के लिए सदैव समर्पित रहता है मुरारीलाल खंडवाला के नेतृत्व में हम टिहरी जिले की 6 की 6 विधानसभा सीटों को जीतने का काम करेंगे वही पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने फिर से प्रतापनगर को बड़ी जिम्मेदारी दी है पहले यह जिम्मेदारी मेरे पास थी और अब यह जिम्मेदारी मुरारी लाल खंडवालाको मिली है।
मुरारीलाल खंडवाल ने कहा की पार्टी हाई कमान ने मुझ जैसे साधारण व्यक्ति पर भरोसा जताया तो मैं अवश्य इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और यह जिम्मेदारी अकेले मुरारीलाल खंडवाल कि नहीं है बल्कि सभी कांग्रेस जनों की है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे ।
स्वागत कार्यक्रम में धूम सिंह रागढ़ त्रेपन सिंह रावत राकेश पनौली कुंदन सिंह पवार नत्था सिंह रावत श्यामलाल रमेश बग्याल मेहताब सिंह थलवाल शूरवीर चौहान आदिकाई कांग्रेस जन मौजूद थे।



