कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया 2 दिवसीय,राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया 2 दिवसीय,राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ
नरेंद्रनगर के रामलीला मैदान में दो दिनों तक आयोजित होने वाले 11वीं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर किया,
इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता को छोटी उम्र के स्कूली बच्चों में इनोवेशन और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने वाला बताया, और कहा कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं,
इस मौके पर एससीईआरटी की निदेशक वंदना गर्व्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ विज्ञान प्रदर्शनी प्रोजेक्ट को बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति नई सोच विकसित करने वाला बताया,
प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 13 जनपदों से कक्षा 6 से 10 तक के अध्यनरत 10 से 15 वर्ष तक के 122 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया,
राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता से 12 बच्चों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा,
इंस्पायर अवार्ड की इस विज्ञान प्रदर्शनी में बाल विज्ञानियों ने अपने विचार और सोच के आधार पर एक से बढ़कर एक स्वनिर्मित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये तथा निर्णायकों को अपने-अपने प्रोजेक्टों की जानकारियां दी*
बच्चों का कहना था कि इस तरह की कार्यक्रमों से उन्हें एक दूसरे से सीखने का मौका मिलता है, वैज्ञानिक सोच बढ़ती है और देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा होता है
इस मौके पर प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के साथ अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की निदेशक वंदना गर्व्याल, अपर निदेशक एससीईआरटी के अपर निदेशक ए के नौडियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल, संयुक्त निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान की आशा पैन्यूली, वर्ल्ड मेमोरी चैंपियन का खिताब जीतने वाले प्रतीक यादव, आईसीए के निदेशक मुकेश अग्रवाल, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, कार्यक्रम संयोजक अलख नारायण दुबे आदि मौजूद थे,