कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सरस मेले में किया प्रतिभाग

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सरस मेले में किया प्रतिभाग

सरस मेले के आठवें दिन सोमवार को प्रदेश के वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग किया गया। कैबिनेट मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, उपायुक्त ग्राम्य विकास संजय सिंह, डीएफओ नरेंद्रनगर दिग्नाथ नायक, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, ब्लॉक प्रमुख थौलधार सुरेंद्र सिंह भंडारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने अन्य गणमान्यों के साथ मेले में स्थापित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर उत्पादों एवं बिक्री की जानकारी ली। इस अवसर पर क्रेता विक्रेता सम्मलेन में प्रतिभाग करने वाले 10 बल्क में ऑर्डर लेने वाले क्रेताओं को सम्मानित किया गया। आज क्रेता विक्रेता सम्मलेन में 70 लाख 60 हजार रुपए खरीददारी के आर्डर किए गए।
इस अवसर पर सरस आजीविका मेला 2025 से संबंधित सूक्ष्म वीडियो का प्रसारण भी किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सरस मेले में पहुंचे उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मेले संस्कृति, पारंपरिक कला और आर्थिकी को मजबूत करने के वाहक होते हैं। राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास महिलाओं की सहभागिता के बिना संभव नहीं है। मा. प्रधानमंत्री जी का सशक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल का संकल्प तभी सार्थक होगा, जब महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर होंगी। राज्य सरकार उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। कृषि के क्षेत्र में तीन बार अवॉर्ड मिला है और इसका पूरा श्रेय महिलाओं को जाता है।
उन्होंने कहा कि मा, प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं मा. मुख्यमंत्री जी मार्गदर्शन में आज उत्पादक और कंज्यूमर के बीच सीधा व्यापार हो रहा है। यह बढ़ते उत्तराखंड की तस्वीर है।
इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने जिला प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक मेले संचालन को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि सरस मेला मा. प्रधानमंत्री जी के स्वदेशी अपनाओ अभियान को सार्थक कर रहा है।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, बीडीओ नरेंद्रनगर श्रुति वत्स सहित अन्य अधिकारी,जनप्रतिनिधि, मीडिया, स्कूली बच्चे एवं दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश गुसाईं द्वारा किया गया।



