एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी छात्र संघ समारोह में किया प्रतिभाग।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी छात्र संघ समारोह में किया प्रतिभाग

केशव रावत

आज दिनांक 14 जून को प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में आयोजित छात्र संघ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की बधाई एवं शुभ कामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास को लेकर उनके पिताजी का जो सपना था, वह उसे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।  छात्र संघ की पुरानी मांग आईटीआई की भूमि को

महाविद्यालय को हस्तांतरित की गई। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के भविष्य पर चर्चा होनी चाहिए। सबसे बड़ी समस्या नशे की है और हमारे युवा इससे मुक्ति पाने के लिए सक्षम हैं उन्हें युवाओं को ऊंची सोच रखते हुए समस्याओं से न घबराने की बात कही। युवाओं को प्रण लेकर नशे की गर्त में जाती भावी पीढ़ी को बचाना होगा।  इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने प्राचार्य द्वारा रखी गई जीआईटी ब्लॉक को महाविद्यालय को दिए जाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल द्वारा भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया।

इससे पूर्व प्राचार्य पुष्पा नेगी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के शैक्षिक गतिविधियों, प्राचार्य/प्रधानाध्यापक एवं विभिन्न कार्यकलापों की गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा महाविद्यालय के संबंध में मांग पत्र रखा गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल,  ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट, प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार मस्ता सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो गौरव गुसाईं, जिला महामंत्री भाजपा उदय रावत, मंडल अध्यक्ष टिहरी गोपीराम चमोली सहित जनप्रतिनिधि प्रदीप रावत, उर्मिला राणा आदि,  छात्रसंघ अध्यक्ष युवराज शाह, महासचिव जीशान खान, कोषाध्यक्ष अभिराज बर्तवाल सहित प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button