एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालराजनीति
क्षेत्र पंचायत बौसाडी से प्रिंसी रावत ने प्रचार में झोंकी ताकत।

क्षेत्र पंचायत बौसाडी से प्रिंसी रावत ने प्रचार में झोंकी ताकत।
वर्तमान में चल रहे पंचायत चुनाव में विकासखंड प्रतापनगर के क्षेत्र पंचायत बौसाडी से क्षेत्र पंचायत सदस्य की उम्मीदवार प्रिंसी रावत ने अपने प्रचार प्रसार में तेजी लाते हुये अपने क्षेत्र पंचायत के ग्राम पंचायत क्यारी के छोटे से कस्बे सेमल नामें तोक में घर-घर जाकर किया जनसंपर्क सैकड़ो महिलाओं का मिल रहा है तो प्रिंसी रावत को साथ व आशीर्वाद।