Blogएक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
बस्ता रहित दिवस की संकल्पना समझना जरूरी प्रधानाचार्य दिवाकर पैन्यूली।

बस्ता रहित दिवस की संकल्पना समझना जरूरी प्रधानाचार्य दिवाकर पैन्यूली।
नत्था सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत में द्वितीय वस्ता रहित दिवस में छात्र छात्राओं को कौशल विकास की अवधारणा से अवगत कराया गया बस्ता रहित दिवस छात्र छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है।