उत्तरकाशी
गंगोत्री धाम के कपाट हुए आज बंद अगले 6 माह तक मां गंगे मुखवा में करेगी प्रवास ।
गंगोत्री धाम के कपाट हुए आज बंद अगले 6 माह तक मां गंगे मुखवा में करेगी प्रवास ।
गंगौत्री धाम मां गंगा के कपाट शीतकाल के लिए आज 12:14 पर हुए बन्द
भारी संख्या मै श्रद्धालु रहे मोजूद विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान भी रहे मौजूद।
हर्षोल्लास के साथ माँ गंगे की डोली गंगोत्री धाम से मुखवा के लिए हुई रवाना
अव शीतकाल में माँ गंगे के मुखवा में होंगे दर्शन ।
बाईट – सुरेश सेमवाल तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम
बाईट – सत्य प्रसाद सेमवाल तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम