गुमशुदा की तलाश
गुमशुदा की तलाश
नाम बीना देवी धर्मपत्नी शिवेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम पौनाडा पोस्ट गोना पट्टी गोनगढ तहसील बालगंगा जनपद टिहरी गढ़वाल
कल शाम 6:00 बजे से घर से गायब है जिसकी काफी खोज वीन करने के बाद अभी तक पता नहीं चल पाया है उनके साथ में 5-6 साल की एक छोटी सी बेटी भी है वह भी घर से गायब है और घर में उन्होंने एक महीने की बालिका छोड़ रखी है
उनका कद लगभग 5 फीट 2 इंच होगा रंग गोरा और एकआंख मे हल्का सा दाग है वहां कल शाम 6:00 बजे से 15 साल की बेटी को लेकर के घर से गायब है और अभी तक नहीं मिल पाई है जिस भी सज्जन को यह महिला बालिका के साथ कहीं भी दिखाई दे कृपया निम्न नंबर पर अवश्य संपर्क कीजिएगा ताकि किसी का परिवार मिल सके
इस महिला के पति शिवेंद्र सिंह नेगी जी निवासी ग्राम पौनाडा पंजाब होटल में नौकरी करते हैं और अभी वर्तमान में पंजाब में ही नौकरी कर रहे हैं
8057217191 किसी भी सज्जन को यहां महिला दिखाई दे इस नंबर पर संपर्क करने का कष्ट कीजिएगा