नगर पंचायत लंबगांव के मकान मालिकों को मिलेगा मालिकाना हक – विक्रम नेगी
प्रदेश में निकाय चुनाव के चलते नगर पंचायत लंबगांव में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण व चरम पर है कांग्रेस ने आज लम्बगांव बाजार में रैली व जनसभा कर अपना सक्ति प्रदर्शन किया प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अपने भाषणों में कहा कि लमगांव के मकान मालिकों की वर्षो पुरानी माँग मालिकाना हक दिलवाएंगे और लमगांव में बरसों से जो समस्या बनी हुई है पानी की उस समस्या को भी दूर करने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि मल्टीपरपज बहु मंजिला पार्किंग का भी निर्माण करवाया जाएगा साथ ही कम्युनिटी हॉल का भी निर्माण करवाया जाएगा नगर पंचायत लमगांव से कांग्रेस प्रत्याशी केदारी देवी के सुपुत्र सौरभ रावत ने लोगों से कहा कि यदि आपका आशीर्वाद मिला तो पहले की तरह गाजियाबाद या मुजफरनगर के लोगों को कम नहीं दिया जाएगा बाहर के ठेकेदारों को यहां नहीं बुलाया जाएगा बल्कि स्थानीय लोगों को ही काम दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि लवगांव में नालियों को दोबारा से ठीक करवाया जाएगा जो पहले लाखों रुपया खर्च कर खराब या अस्त-व्यस्त कर दी गई है।
इस चुनावी जनसभा में विधायक विक्रम सिंह नेगी चुनाव प्रभारी सबल सिंह राणा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बर्फ चंद रमोला मुरारी लाल खंडवाल वरिष्ठ कांग्रेसी धूम सिंह रामग त्रेपन सिंह रावत निवर्तमान सभासद सौरभ रावत उदय रावत सत्येंद्र पवार जय सिंह चौहान नत्था सिंह रावत प्रेम सिंह रावत आदि लोगो ने अपने विचार रखें।