एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालप्रशासन

जन जन की सरकार – जन जन के द्वार’ टिहरी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर।

टिहरी में 1101 लोगों ने शिविर में किया प्रतिभाग" "बहुउद्देशीय शिविर में 236 लोग मौके पर लाभान्वित"

सू.वि./टिहरी/दिनांक 24, दिसम्बर 2025

जन जन की सरकार – जन जन के द्वार’ टिहरी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर।

“टिहरी में 1101 लोगों ने शिविर में किया प्रतिभाग”

“बहुउद्देशीय शिविर में 236 लोग मौके पर लाभान्वित”

टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 24 दिसंबर 2025, बुधवार को ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन चार स्थानों पर किया गया।

पहला शिविर टिहरी गढ़वाल के तहसील प्रतापनगर, विकासखंड प्रतापनगर की न्याय पंचायत ओनालगांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज दीन गांव में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक, डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह चौहान द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रमुख मनीषा पंवार, कनिष्ठ प्रमुख विशन सिंह रांगड, खंड विकास अधिकारी श्रव्या गोयल, प्रधान दीन गांव सोनपाल सिंह, एडीओ सुनील सिंह, वन वीट अधिकारी धर्मानन्द आदि उपस्थित रहे।

दूसरा कैंप टिहरी गढ़वाल जनपद के अंतर्गत तहसील धनोल्टी के विकासखंड जौनपुर की न्याय पंचायत मंझगांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, सत्यों (पुजारगांव) में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह द्वारा की गई।
इस अवसर पर विकास खण्ड जौनपुर के ब्लाक प्रमुख सीता पंवार, ज्येष्ठ उप प्रमुख जयकृष्ण उनियाल, जिला पंचायत सदस्य सीता मनवाल, एसडीएम नीलू चावला,  खंड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जुन सिंह रावत, तहसीलदार धनोल्टी बिरम सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह कार्की, क्षेत्र पंचायत सदस्य गम्भीर सिंह, प्रधान मंझगांव गोपाल सिंह कण्डारी, मरोड़ा स्वरूप सिंह नेगी, नवा गांव सुमति नेगी आदि उपस्थित रहे।

तीसरा शिविर ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत तहसील एवं विकासखंड कीर्तिनगर की न्याय पंचायत सेमी-सेमला में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, जखण्ड में शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी, कीर्तिनगर मंजू राजपूत द्वारा की गई।
इस अवसर पर विकासखंड कीर्तिनगर के कनिष्ठ उप प्रमुख प्रियंका जयाड़ा, एसडीएम मंजू राजपूत, तहसीलदार शादाब, प्रधान पैन्डूला कुलदीप सिंह, गीता देवी आदि उपस्थित रहे।

चौथे शिविर के अंतर्गत टिहरी गढ़वाल जनपद की तहसील पावकी देवी, विकासखंड नरेंद्रनगर की न्याय पंचायत मणगांव में मेला स्थल, चाका बाजार पर शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा की गई, जहाँ जनसमस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न विभागों ने सहभागिता की।
विकासखण्ड नरेन्द्रनगर की न्याय पंचायत मणगांव में एसडीएम आशीष घिल्डियाल, खण्ड विकास अधिकारी श्रुति वत्स, तहसीलदार विनोद तिवारी, पंचायती राज विभाग के राकेश शर्मा, सहायक प्रबन्धक उद्योग नीरज सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मयंक थपलियाल, एडीओ पंचायत हरीश नौटियाल सहित सभी विभागों के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।

जनपद टिहरी में आयोजित चारों शिविर में कुल 1101 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनता द्वारा प्राप्त 184 शिकायतों में से 66 का मौके पर ही निस्तारण किया गया और कुल 236 लोगों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर जनपद के चारों शिविर में विभिन्न विभागों यथा राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, गृह विभाग, श्रम विभाग, बैंकिंग / वित्तीय संस्थान, आयुष विभाग, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, सहकारिता लोक निर्माण, शिक्षा, वन, कौशल विकास एवं सेवायोजन, जल संस्थान, सिंचाई विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा उक्त स्थान पर अपने अपने विभागीय सम्बन्धी जानकारी दी तथा प्राप्त आवेदनो / पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button