प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच क्षेत्र में नशा मुक्त मेहंदी व शादी करने वाले परिवारों को गांव-गांव जाकर कर रहा है सम्मानित शराब नहीं संस्कार दो की कर रहे हैं ग्रामीणों से अपील की

प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच क्षेत्र में नशा मुक्त मेहंदी/शादी करने वाले परिवारों को गांव-गांव जाकर कर रहा है सम्मानित शराब नहीं संस्कार दो की कर रहे हैं ग्रामीणों से अपील ।
आज प्रताप नगरनागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष धूम सिंह रांगड़ संयोजक देवी सिंह पवार उपाध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट मीडिया प्रभारी केशव रावत उपली रमोली के संयोजक कुंवर सिंह पवार रौनद रमोली के संयोजक कुंदन सिंह राणा उपली रमोली के ग्राम पंचायत रैका में गुड्डी देवी एवं राम गोपाल सिंह बिष्ट की सुपुत्री आयुष्मति स्मृति की नशा मुक्त मेहंदी व शादी पर उनके घर पर जाकर बेटी व माता-पिता को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करने का काम किया साथ ही उपली रंमोली के ग्राम पंचायत गरवानगांव मैं जाकर गुड्डी देवी एवं भगवान सिंह असवाल की सुपुत्री आयुष्मति रश्मि को नशा मुक्त मेहंदी / शादी करने पर उनके घर पर जाकर बेटी व माता-पिता को अंग वस्त्र भेंट कर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया साथ ही ग्रामीणों से अपील की की सभी लोग इसी त अपने बच्चों की शादी नशा मुक्त करें व समाज को सुधारने का कार्य करें प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के द्वारा अभी तक उपली रमोली व रौनद रमोली में लगभग सभी गांव में पूर्णता शराब बंदी करने पर सफलता पाई है और अब सभी गांव में शादी समारोह आदि कार्यों में शराब ना पारोसे जानी की शपथ दिलाई जारी है और साथ ही सभी ग्राम पंचायत में आम बैठक कर सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया जा रहा है कि किसी भी प्रकार के शुभ कार्यों आदि में शराब नहीं परोसी जाएगी और यदि कोई व्यक्ति गांव में शराब परोसते या शराब पीते हुए देखा गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ ग्राम पंचायत द्वारा आर्थिक दंड का भी नियम बनाया है नियम का उलंघन करने वालो पर 51000 का जुर्बने का भी प्रावधान है।