जबकि कृपाल सिंह राणा को 2 माह पूर्व हि चुन लिया था ग्राम पंचायत तिनवालगाँव वालो ने प्रधान।
प्रतापनगर के भदूरा पट्टी में निर्विरोध प्रधान का सिलसिला जारी है और यह सिलसिला 11 जुलाई तक जारी रहेगा भदूरा पट्टी से अब तक 6 ग्राम पंचायत ने निर्विरोध प्रधान चुन लिये हैं
जिनमें न0 1 ग्राम पंचायत आपकी जहां लगातार सातवी बार भी निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया न0 2 खिट्टा जहां से पहले भी कई बार में निर्विरोध प्रधान चुने गए न0 3 तिनवालगांव जहां पहली बार इस समय लोगों ने एकता का परिचय देते हुए निर्विरोध प्रधान चुना न0 4 कोटालगांव से भी पहली बार प्रधान निर्विरोध चुने गए न0 5 ग्राम पंचायत रौनिया से शकुन्तल रांगड़ W/0 पृथ्वीराज रांगड़ को भी पहली बार निर्विरोध प्रधान चुना गया न06 ग्राम पंचायत सूजडगाँव से भी पहली बार ममता जोशी W/0 जयप्रकाश जोशी को निर्विरोध प्रधान चुना गया। सिनवालगांव वालों ने बैठक कर जयवीर सजवान को निर्विरोध प्रधान बनाने का निर्णय लिया जो गांव के लिए एक मिशाल कायम होगी गांव वालों ने जयवीर सजवान पर भरोसा जाता है कि जयबीर सजवाण एक सामाजिक कार्यकर्ता है और जानकार व्यक्ति हैं गांव का चौमुखी विकास करेंगे ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि इस तरह की प्रक्रिया भविष्य में भी ग्राम पंचायत में बनी रहेगी जिससे ग्रामीणों में प्यार प्रेम और एकता बना रहेगी।