प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड में
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड में
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री के स्वागत में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी, हरिद्वार सांसद धर्मेंद्र सिंह रावत, पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल शामिल रहे।
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर हर्षिल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
mi 17 हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी के लिए रवाना
प्रधानमंत्री 9:30 बजे उत्तरकाशी के मुखवा गांव पहुंचकर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन कर पूजा अर्चना की। उसके बाद पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हर्षिल में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड आने से पहले केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे की भी मंजूरी दी जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा हो। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।