जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर सड़क से बंचित चामकोट के ग्रामीणों नेलिया 2024 लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय।
सड़क नहीं तो वोट नहीं 2024 के चुनाव का चामकोट, अठाली, दिलसौड़ के ग्रामीणों ने लिया बहिष्कार का निर्णय ।
एंकर- जनपद उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर चामकोट आज भी सडक से बंचित है 2008 मे यहां के लिए सडक की कटिंग तो सुरू हो गयी थी पर 2012,13की आपदा मे वह सडक बह गयी थी जिसका निर्माण आज तक नहीं हो पाया है ग्रामीणों का आरोप है कि शासन प्रशासन के दरवाजे वह कही बार खटका चुके हैं पर आज तक अधिकारियों के कान मे जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे परेशान होकर चामकोट अठाली एवं दिल सोड के ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि इस बार लोकसभा चुनाव मे मतदान नही किया जायेगा।
जनपद मुख्यालय के नजदीक जब ये हाल है तो अन्य जगहों का भगवान ही मालिक है आपको बतादे कि इन तीनों गांवों मे लोकल सब्जियां का उत्पादन एवं बागवानी बडे लेवल की जाती थी पर सडक न होने से ये भी अब धीरे धीरे समाप्त हो रही है तीनों ग्राम सभा के प्रधानों का कहना है कि सडक न होने से यहां से स्कूल जाने वाले बच्चों बिमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने मे बडी दिक्कत आती है यहां तक कि 900 का गैस सिलेंडर यहां तक पहूंचने मे लगभग 1200रू ख़र्च करने पड रहे है जिसके कारण यहां पर अधिकांश परिवार पलायन कर चुके है ओर वह दिन दूर नही जब यहां पूरा गांव खाली हो जायेगा जनपद मुख्यालय के निकट जब यह हाल है तो सायद पूरे जनपद मे विकास किस गति से दोड रहा है यह जिला प्रशासन एवं प्रदेश की सरकार को भी देखना चाहिए।
बाईट- स्यालिक राम भट्ट प्रधान चामकोट
बाईट- ममता गुसांई प्रधान अठाली
बाईट- विजेन्द्र सिंह राणा सदस्य क्षेत्र पंचायत
बाईट- रेखा भट्ट स्थानीय निवासी
बाईट-सुभाष चमोली स्थानीय निवासी