जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में किया गया वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन।
लंबगांव/टिहरी 25/07/24
सुमन दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव में किया गया वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन।
विधिक सेवा शिविर में कई विभागों ने लगाए अपने स्टाल शिविर में जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल योगेश कुमार गुप्ता,अपर जिला न्यायाधीश नसीम अहमद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश झा, सिविल जज मोहम्मद याकूब, सिविल जज नारायण सिविल जज व सचिव जिला विधिक प्राधिकरण तेरी आलोक राम त्रिपाठी, एसडीएम प्रतापनगर संजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे शिविर में उपस्थित सभी जजों नेशिविर में उपस्थित सभी लोगो को विस्तृत विधिक जानकारी दी।
जिला जज योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कानून तो बहुत सारे है लेकिन कानून को धरातल पर उतरना ही असली कानून है जिससे लोगो को न्याय मिल सके।
जिला जज योगेश कुमार गुप्ता ने समाज कल्याण के सहयोग से विकलांगों को उपकरण भी बांटे। उन्होंने बच्चों को कहानी सुना कर कानून को समझाने का प्रयास किया ।
जिला जज व उनके साथ आए सभी जजो ने शिविर में लगे सभी स्टालो का निरीक्षण किया और विकासखंड प्रतापनगर द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाए गए स्लॉट में पहाड़ी हल्दी व पहाड़ी टोकरियों का निरीक्षण कर पहाड़ी हल्दी की भी खरीदारी की इसके पश्चात शिविर में विकलांग बच्चों महिलाओं पुरुषों के बने विकलांग सर्टिफिकेट वितरित किये साथ ही कार्यक्रम के समापन पर सभी जजों विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चन्द रमोला राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धबीर राणा पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाला भाजपा जिला उपाध्यक्ष हर्षमनी सेमवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा प्रधान संगठन अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र रावत प्रधान चंद्रशेखर पैनूली पत्रकार केदार बिष्ट आदि तमाम लोगो ने की शिरकत ।