एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वालप्रशासन

टिहरी झील क्षेत्र में स्थाई पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विकास संबंधी बैठक सम्पन्न

टिहरी/दिनांक 19 नवम्बर, 2025

टिहरी झील क्षेत्र में स्थाई पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विकास संबंधी बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल को अध्यक्षता में मंगलवार को एडीबी के प्रतिनिधि दल के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में परियोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन उप परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि नई टिहरी शहर में बेहतर बुनियादी ढांचे विकसित किए जाने आवश्यक हैं, ताकि यह पर भी लोगों की चहलकदमी बढ़े और पर्यटन विकास के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर खुल सकें।

इस मौके पर एशियन डेवलपमेंट बैंक से मार्क बेज़ुइजेन (प्रमुख पर्यावरण विशेषज्ञ) सह टीम लीडर, कृष्ण रौतेला परियोजना अधिकारी (सह टीम लीडर), संघों कृष मून (शहरी विकास विशेषज्ञ), उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/ परियोजना निदेशक अभिषेक रूहेला, डीटीडीओ एस.एस. राणा, परियोजना प्रबंधक आशीष कठैत, सिविल इंजीनियर (B&I) कपिल कुमार, महाप्रबंधक टीएचडीसी विजय सहगल एवं डीजीएम गणेश भट्ट, ईई जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज, ईई लोनिवि जगदीश खाती एवं योगेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

परियोजना प्रबंधक आशीष कठैत ने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित टिहरी झील में टिकाऊ, समावेशी और जलवायु लचीला पर्यटन विकास परियोजना हेतु जनपद में एशियन डेवलपमेंट बैंक का भ्रमणकारी दल आया है, जिसमे मार्क बेज़ुइजेन (प्रमुख पर्यावरण विशेषज्ञ) सह टीम लीडर, कृष्ण रौतेला परियोजना अधिकारी (सह टीम लीडर), संघों कृष मून (शहरी विकास विशेषज्ञ), के द्वारा दिनांक 14 से 18 नवम्बर तक परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्य स्थलों का निरीक्षण किया गया। इनमें नई टिहरी में आईएसबीटी और सिटी सेंटर अपग्रेडेशन, कोटी से डोबरा टूरिज्म रोड, वाटर ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी, गौरान में बायोडायवर्सिटी पार्क और पंचकर्म सेंटर शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button