त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण में कांग्रेसियों ने धांधली का लगाया आरोप, कहा चाहेतों के मन माफिक दी गई है आरक्षण सुविधा
एंकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण में धांधली को लेकर कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने अपने दलबल के साथ मुख्यालय पौड़ी पहुंच जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से वार्ता की। जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से तथा विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से वार्ता के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण में दो-दो बार अधिसूचना जारी कर शासन द्वारा आरक्षण लागू करने में मनमानी के तमाम रास्ते खोलने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत में आरक्षण लागू करने में भारतीय जनता पार्टी ने अंधेर गर्दी कर रखी है। अपने चाहतों को उनके द्वारा मां माफी का आरक्षण सुविधा दी गई है। कहां की शान और प्रशासन स्तर पर आरक्षण चयन में धांधली की गई है। विशेष रूप से श्रीनगर विधानसभा में 40% से अधिक आरक्षण में अदला-बदली की गई है। इस मुद्दे पर लंबी चर्चा उन्होंने जिलाधिकारी, सीडीओ व डीपीआरओ से की और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को विधिवत और न्यायपूर्ण ढंग से लागू करने की मांग की। गोदियाल ने चुनाव संबंधी प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी के ट्रांसफार हो जाने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने इस दौरान कहा कि उनके द्वारा सीडीओ और पंचायती राज अधिकारी से सेंसेस की सत्यापित प्रति मांगी गई है। यदि जांच में अगर उनकी शंकाओं का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी। मामले में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि जिओ और आपत्तियों के आधार पर आरक्षण तय किया गया है। जिसकी जानकारी उनके द्वारा कांग्रेस नेता गोदियाल को दे दी गई है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव कविंद्र इस्टवाल, जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत, कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र सिंह रावत, प्रदे सचिव दीपक असवाल, उपेंद्र रावत,गणेश थपलियाल आदि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे।