त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद टिहरी में मतगणना स्थल तैयार।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद टिहरी में मतगणना स्थल तैयार।
जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतदान प्रक्रिया दो चरणों में शांतिपूर्वक सम्पादित हो चुकी है तथा 31 जुलाई को मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। मतगणना प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु जनपद में मतदान कार्मिकों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं तथा मतगणना स्थल चिन्ह्ति कर तैयार कर लिये गये हैं।
जनपद में मतगणना प्रक्रिया हेतु विकास खण्ड जाखणीधार का मतगणना स्थल विकास खण्ड मुख्यालय सभागार (टिपरी) में 12 टेबल, जौनपुर का रा.इ.का. थत्यूड़ जौनपुर में 16 टेबल, थौलधार का विकास खण्ड कार्यालय थौलधार में 14 टेबल, देवप्रयाग का रा.इ.का. हिण्डोलाखाल में 14 टेबल, प्रतापनगर का रा.इ.का. प्रतापनगर में 14 टेबल, चम्बा का विकास खण्ड चम्बा सभागार में 14 टेबल, कीर्तिनगर का विकास खण्ड सभागार कीर्तिनगर में 08 टेबल, नरेन्द्रनगर का विकास खण्ड मुख्यालय फकोट नरेन्द्रनगर, 01 हॉल व 02 लाबी में 14 टेबल तथा भिलंगना का विकास खण्ड मुख्यालय सभागार कक्ष भिलंगना में 16 टेबल लगाई गई हैं।