थकलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय मेला हुआ संपन्न।
स्लग – थकलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय मेला हुआ संपन्न।
रिपोर्टर – केशव रावत टिहरी
एंकर – जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पुजारगांव (कफेडी) स्थित थकलेश्वर महादेव मंदिर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय मेला आयोजित किया गया मेले के समापन अवसर पर मेले की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला उपस्थित रहे व उन्होंने मंदिर परिषद के सौंदर्यकरण के लिए डेढ़ लाख रुपए की घोषणा की
मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मंदिर के नव निर्माण के लिए भरपूर प्रयास करने की घोषणा की साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण व प्रांगण तथा मंच के लिए THDC को भी पत्र भेज दिया है
साथ ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्तर से भी मंदिर निर्माण में मदद करने की भी बात कही
तीन दिवसीय मेले में संस्कृत कला मंच मानसर लोक कला संस्कृति समिति कोटद्वार द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही लोक गायिका मंजू नौटियाल ने भी अपने प्रसिद्ध गीतों से लोगों का मनमोहा
इसके साथ ही मेला समिति ने रौनद रमोली के प्रसिद्ध गायक किशन सिंह पवार को मरणोपरांत सम्मानित किया यह सम्मान उनके सुपुत्र अर्जुन सिंह पवार को दिया गया
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष रोशन चौहान, कुंदन सिंह राणा, जय सिंह चौहान, गिरीश आर्य, हीरामणि उनियाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजपाल राणा,किशोर सिंह पवार, राजपाल चौहान, तेग सिंह, रनवीर सिंह चौहान, प्रधान डोडग थापला राकेश पैन्यूली, संजय पैन्यूली, सत्य प्रसाद सूरबीर सिंह चौहान मुलायम सिंह भंडारी, श्याम सिंह पवार, पप्पू उनियाल रावल, कविराज बाग्याल, कैलाश नौटियाल, द्वारिका प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, त्रिलोक बिस्ट सौरभ रावत, श्याम सिंह, खुशाल सिंह चौहान, शिव सिंह चौहान, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, किशोरी प्रसाद, सत्य प्रसाद, ज्ञान सिंह रावत आदि लोग मौजूद थे।