BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldअल्मोड़ाआस्थाउत्तरकाशीउधम सिंह नगरएक्सक्लूसिव खबरेंचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालटेक्नोलॉजीदुर्घटनादेहरादूननैनीतालपर्यटनपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालप्रशासनबागेश्वरराजनीतिरुद्रप्रयागसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्सहरिद्वार

थाना अध्यक्ष ।महिपाल रावत का हुआ स्थानांतरण ब्यापारियों व स्थानीय लोगों ने दी भावभीनी विदाई

थाना अध्यक्ष ।महिपाल रावत का हुआ स्थानांतरण ब्यापारियों व स्थानीय लोगों ने दी भावभीनी विदाई 

आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को  थाना अध्यक्ष लमगांव महिपाल सिंह रावत के विदाई समारोह में जो जन सैलाब उमडा है ऐसा पहली बार देखने को मिला महिपाल सिंह रावत का अपना जो व्यवहार क्षेत्र के प्रति समाज के प्रति प्रशासनिक निष्ठा विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र की जनता के साथ गणमान्य नागरिकों के साथ नेताओ के साथ जो सामान दिया  वह एक उदाहरण के तौर पर है ब्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष व राज्य आंदोलनकरी देवी सिंह पँवार ने कहा कि  मैं मैपाल सिंह रावत जी को विदाई में बधाई तो नहीं दी जाती है परंतु आशीर्वाद देता हूं कि आपकी जो कार्यशैली है यह समाज के लिए प्रेरणादायक है आपका शरीर रूप से भले ही ट्रांसफर हुआ है परंतु आपने जनता के हृदय में जो स्थान बनाया है इसे  आने वाले थाना अध्यक्ष को भी आपने मजबूर कर दिया ऐसे कार्यक्रम ऐसे बेव्हार करने के लिए अगर उनको यह जो फोटो है जो आपका आज का जो कार्यक्रम है अगर वह इसको देखेंगे तो लगेगा उनको भी कि कोई बहुत बड़ा नेता आज लोगों के बिज से प्रस्थान किया होगा पुनः आपको धन्यवाद क्योंकि कर्मचारी अधिकारी इनका आना-जाना तो लगा ही रहता है  प्रक्रिया के तहत चलते हैं किंतु बहुत कम लोग होते हैं जो किसी के हृदय में दिलों में जगह बिठा जाते हैं इसी में एक श्री महिपाल से रावत जी भी है और उनकी पूरी टीम बहुत लगन से काम किया है किसी प्रकार का कोई ऐसा सुनने में नहीं मिला कि किसी ने पैसा खाया किसी रिश्वत खाया जोआज चलता है मगर आपने बुद्धि और विवेक से काम किया है मुझे आपके परिवार के दर्शन हुए नागराज के आप बहुत बड़े भक्त हैं आपने परिवार सहित नांगराजा  के दर्शन किया है आपके बच्चों के अंदर मैं वही संस्कार देखें और ऐसे संस्कार पुलिस विभाग में बहुत कम देखने को मिलता है इसके लिए आपको साधुवाद ।

विदाई समारोह में  युद्धवीर सिंह राणा जी अध्यक्ष व्यापार मंडल आशीष रावत  केदार विस्ट कोषाध्यक्ष  चंद्रशेखर पैन्यूली प्रधान लिखवार गांव विजय रावत सुरेंद्र रावत जयवीर बिष्ट पूर्व प्रधान धनराज पवार मोरचंद रमोला  प्रमोद पवार  रमेश सिंह रावत जी सैकड़ो लोगों की उपस्थिति  थे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button