थाना लंबगांव पुलिस द्वारा 6 लाख रुपयों की कुल 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस टीम को ₹10000 रुपए का पारितोषिक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।

थाना लंबगांव पुलिस द्वारा दो घरों से करीब 6 लाख रुपयों की कुल 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई
पंचायत चुनाव के दृष्टिगत टिहरी पुलिस की शराब तस्करों के विरुद्ध सशक्त कार्यवाही जारी
चुनाव के लिए वोटरों को लुभाने के उदेश्य से अवैध शराब कि की जा रही थी तस्करी
अवगत करना है कि वर्तमान मे उत्तराखंड राज्य मे चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा सभी थाना पुलिस को अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए थे, इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा दिनांक 13/14-07-2025 की देर रात 02:30 बजे ग्राम ग्वाड़ मे दो घरों से *70 पेटियां AFTER DARK CLASSIC GREIN WHISKEY (18 पेटी कुल 216 बोतल, 21 पेटी में कुल 504 अद्दे, 31 पेटी में 1488 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद* की गई है। जिस सम्बन्ध में थाना लंबगांव पर मु0अ0सं0-25 /2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम नीरज रावत पुत्र गोविन्द रावत निवासी ग्राम ग्वाड़ थाना लम्ब गांव टिहरी गढ़वाल पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त द्वारा उक्त अवैध शराब को चुनाव के दृष्टिगत तस्करी कर सप्लाई के उद्देश्य से दो घरों मे छिपा कर रखना पाया गया है, अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
ईनाम की हुई घोषणा
उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय द्वारा पुलिस टीम को ₹10000 रुपए का पारितोषिक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
अभियुक्त का नाम पता-
नीरज रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत ग्राम – ग्वाड़ पट्टी रैका जिला टिहरी उम्र-38 वर्ष
पुलिस टीम – थाना लम्बगांव
1- प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह रौतेला
2- उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार
3-अपर उ0नि0 श्री कपिल यादव
4-अपर उ0नि0 श्री बाबू खां
5- हे0का0 नीरज चौहान
6- हे0 का0 शेखर नेगी
7- कानि0 कर्ण सिंह
8- कानि0 मनेश्वर चौहान
9- म0कानि0 सरोजनी रावत