द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न जनपद में 60.30 प्रतिशत मतदान अब 31 को परिणाम।

द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न जनपद में 60.30 प्रतिशत मतदान अब 31 को परिणाम।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन कंट्रोल रूम से मतदान समाप्ति तक मतदान प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का अपडेट लेती रही।
जनपद के चार विकास खण्डों में आयोजित द्वितीय चरण के मतदान में कुल 60.30 प्रतिशत मतदान हुआ। विकास खंड चंबा में 61.59 प्रतिशत, देवप्रयाग 55.34 प्रतिशत, कीर्तिनगर 60.91 प्रतिशत तथा विकास खंड नरेंद्रनगर में 63.20 प्रतिशत मतदान हुआ।
आज सोमवार को 522 में से 470 पोलिंग पार्टियां वापस अपने अपने ब्लॉक पहुंचेगी, जबकि दूरस्थ क्षेत्रों की 52 पोलिंग पार्टी कल 29 जुलाई को चलेंगी। खबर लिखे जाने तक 174 पोलिंग पार्टियां वापस अपने अपने कलेक्शन सेंटर पहुंच चुकी हैं। मतदान सामग्री जमा करने तथा बैलट बॉक्स को स्ट्रांग रूम में रखने का सिलसिला जारी।
जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम बृजेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एडीईओ त्रिस्तरीय पंचायत अतुल भट्ट, एडीएसटीओ धारा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।