टिहरी गढ़वाल
द हंस फाउंडेशन द्वारा भटूरा पट्टी के 15 ग्राम पंचायत के 87 फायर फाइटरो को दिया गया एक दिवसीय वनअग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण ।
द हंस फाउंडेशन द्वारा भटूरा पट्टी के 15 ग्राम पंचायत के 87 फायर फाइटरो को दिया गया एक दिवसीय वनअग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण ।
प्रतापनगर के ओणेशवर महादेव मंदिर परिसर में भदुरा पट्टी के 15 ग्राम पंचायत से आये 87 फायर फाइटरों को द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अन्तर्गत वन विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा वनाग्नि सुरक्षा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया साथ प्रत्येक प्रतिभागी को वनाग्नि सुरक्षा किट निशुल्क वितरण किया गया सभी प्रतिभागियों ने ओणेशवर महादेव मंदिर परिसर में अपने वनों को वनाग्नि से बचाव करने की शपथ ली
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक रविन्द्र चमोली रघुवीर रावत कविता एवं द हंस फाउंडेशन ब्लाक समन्वयक प्रताप नगर मुकेश कुमार मोटिवेटर केदार सिंह दिनेश सिंह महावीर सिंह बेताल सिंह उपस्थित थे।