Blogएक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वन अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत प्रतापनगर विकासखंड में 13 ग्राम पंचायत में 12 हजार पेड़ों का रोपण।

द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वन अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत प्रतापनगर विकासखंड में 13 ग्राम पंचायत में  12 हजार पेड़ों का रोपण।

द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अन्तर्गत प्रतापनगर ब्लाक में फायर फाइटर स्वयं सेवक एवं समुदाय सहभागिता से  ग्राम कांडा, बसेली , रौणिया बनाली , कोलधार ,झिवांली , क्यारी, पण्डर गांव,बनयाणी, खुरमोला, खेत गांव,मिश्रवाण गांव, खोलगढ पल्ला कुल13 ग्राम में बांज, देवदार, आंवला, सैहतुत, कचनार, सेमल, बुरांश, तेजपत्ता बांस, हरड़, बहेड़ा आदि कुल बारह हजार पौधों का रोपण समुदाय सहभागिता से किया गया है, इसका उद्देश्य बेहतर वन विकसित करना चारा पत्ती विकसित करना औषधिय पौध विकसित करना पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रयास करना है इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्य को  सम्बंधित ग्राम प्रधानों एवं वन सरपंच द्वारा सराहाय गया समुदाय के लोग  भी काफी उत्साहित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button