नए साल के आयोजनों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
होटलों में पर्यटकों का पंजीकरण अनिवार्य

- सू.वि./टिहरी/दिनांक 23, दिसम्बर 2025
जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक आयोजित

नए साल के आयोजनों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
होटलों में पर्यटकों का पंजीकरण अनिवार्य
अग्नि सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर नहीं होगी कोई पार्टी, फायर सेफ्टी पर विशेष सतर्कता
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी नववर्ष के दृष्टिगत निर्देश दिए कि जनपद के समस्त होटल व्यवसायी आने वाले पर्यटकों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें तथा यह जानकारी सभी होटल एसोसिएशनों के सदस्यों तक पहुंचाई जाए। अग्नि सुरक्षा के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने सभी फायर इंस्पेक्टरों को फील्ड में संयुक्त चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन स्थानों पर अग्निशमन वाहन की पहुंच संभव नहीं है, वहां किसी भी प्रकार की पार्टी अथवा कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस विभाग को इस संबंध में सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी अनुराग वरुण द्वारा अभियोजन वादों, धारा 409, एनडीपीएस एक्ट, लंबित वादों, आबकारी, आईटी एक्ट, कॉपीराइट एक्ट एवं फॉरेन एक्ट से संबंधित प्रकरणों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गंभीर अपराध एवं पॉक्सो मामलों की संक्षिप्त रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए, साथ ही सरकारी साक्षियों की संख्या की जानकारी भी दी जाए।
इस अवसर पर खाद्य पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल द्वारा राशन कार्ड धारकों के सत्यापन की प्रगति से अवगत कराया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को सत्यापन की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभिहित अधिकारी प्रमोद रावत द्वारा जनपद टिहरी में खाद्य गुणवत्ता एवं लिए गए खाद्य सैंपलों की जानकारी प्रस्तुत की गई। इस दौरान आबकारी एवं परिवहन विभाग द्वारा भी विभागीय कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी विभागीय संपत्तियों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध की गई कार्यवाही का विवरण आगामी 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करें। साथ ही सभी तहसीलदारों एवं पटवारियों को फील्ड में नियमित निरीक्षण कर सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी उपजिलाधिकारियों को आधार कार्ड सत्यापन, सीएससी केंद्रों की जांच, पटवारी चौकियों का निरीक्षण तथा पटवारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।



