नत्था सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत में स्वतंत्रता दिवस एवं वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
विद्यालय की प्रथम छाप पत्रिका का किया गया विमोचन
नत्था सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत में स्वतंत्रता दिवस एवं वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
प्रतापनगर विकास खण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत में स्वतंत्रता दिवस एवं वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के वार्षिकोत्सव के शुभअवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी अति विशिष्ट अतिथि शिव प्रसाद सेमवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख प्रताप नगर प्रदीप रमोला रहे । विद्यालय की प्रभात फेरी सुबह 7:00 बजे घोष के साथ और तिरंगे झंडे के साथ निकाली गई सुबह 9:00 बजे विद्यालय में प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात माननीय शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार के शुभ संदेश का वाचन किया तत्पश्चात महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी के संदेश का वाचन किया गया । और इस बीच विद्यालय के वार्षिक उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी छात्राओं के द्वारा की गई । ठीक 10:00 बजे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का शुभ आगमन हुआ जिनकी अगवानी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य चंदनसिंह पोखरियाल अध्यक्ष पदम लाल पूर्व अध्यक्ष दयाल सिंह साजवान उद्यमी महेन्द्र चौहान हुकम सिंह पोखरियाल मालदार साहब श्री बच्चन सिंह पोखरियाल लाला और समस्त क्षेत्रीय जनता के द्वारा विद्यालय की घोष के साथ किया गया । इसके पश्चात अतिथि गणों के वेज अलंकरणकिया गयाऔरअतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात बालिकाओं ने सुंदर सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथियों कासाल भेंट कर एवंसेम नागराजा किया स्मृति चिन्ह भेंट करकेस्वागत किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली के द्वाराअभिनंदन पत्र का वाचन किया गया । विद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें की एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत की छात्राओं ने उत्तराखंड पंजाब कर्नाटक तमिलनाडु एवं अन्य राज्यों का गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र पर्यावरण पर प्रस्तुत नाटक था जिसकी कि दर्शकों के द्वारा खूब सहाना की गई छात्राओं का योग ही जीवन पर कार्यक्रम सराहनीय रहा । कार्यक्रम में विद्यालय की प्रथम वार्षिक पत्रिका छाप ( KSHAP ) KNOWLEDGE FOR SCHOOL HOLISTIC AND PRACTICES अर्थात विद्यालय के समग्र गतिविधियों के लिए ज्ञान । का विमोचन किया गया जिसमें की विद्यालय के छात्र-छात्राओं का सृजनात्मक एवं वर्ष भर के क्रियाकलापों का वर्णन है । तत्पश्चात कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्राओं को 18 श्रेणियां में 82 पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया । पुरस्कारों मैं स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर विद्यालय की सबसे स्वच्छ छात्र सत प्रतिशत उपस्थित अवार्ड विद्यालय की सबसे स्वच्छ छात्र प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले इत्यादि में दिया गया किया । विद्यालय के लिए गौरव की बात हैकी नाथ सिंह पोखरियाल जी के सुपुत्र उद्योगपति बच्चन सिंह पोखरियाल उद्योगपति चंद्रवीर पोखरियाल उद्योगपति रमेश पोखरियाल के द्वाराप्रतिवर्ष लगभग 70 से 80 हजार रुपए की धनराशि मातृ पितृ विहीन निर्धन एवं मेधावी छात्राओं को प्रदान की जाती है जिसके चेकों का वितरण माननीय विधायक प्रताप नगर मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य की शुभ कर कमल के द्वारा प्रदान किया गया । विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में प् प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने भी सुंदर प्रस्तुति प्रदान की इस अवसर पर दयाल सिंह सजवान पूर्व PTA अध्यक्ष के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को सत प्रतिशत रिजल्ट प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । माननीय विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी जी के द्वारा एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य को विद्यालय में सफल शैक्षिक प्रशासन एवं उच्च शैक्षिक गुणवत्ता हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । विद्यालय को को आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग प्रदान करने वाले क्षेत्रीय लोगों को सम्मानित किया गया । विद्यालय की द्वितीय वार्षिक उत्सव के अवसर पर माननीय विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी के द्वारा विद्यालय मंच हेतु विधायक निधि से टीन सेट निर्माण करने की घोषणा की गई साथ ही यथाशीघ्र रूफ टॉप सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए आश्वासन दिया गया । विद्यालय हेतु चार सौर ऊर्जा को भी उपलब्ध कराने हेतु कहा गया है । मुख्य शिक्षा अधिकारी जी के द्वारा विद्यालय को शौचालय एवं यथाशीघ्र रिक्त विषयों में अतिथि शिक्षक नियुक्त करने हेतु अस्वस्थ किया गया । विधायक जी ने शिक्षा से जुड़े सभी लोगों से प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली के कार्यों का अनुसरण करने की अपील की । कार्यक्रम की शुभ अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश शर्मा के द्वारा अपने विद्यालय के संसाधनों को नाथ सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत के संसाधनों का उपयोग करने की अनुमति प्रदान की ।
ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर के द्वारा विद्यालय को बहुत ही उपयोगी प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तके उपलब्ध कराई गई जिस्म की सभी प्रकार की परीक्षाओं की पुस्तक सम्मिलित है साथ ही विद्यालय के लिए एकवाटर फिल्टर भी प्रदान किया गया ब्लॉक प्रमुख ने विद्यालय को पुस्तकालय हेतु तीन अलमारी एवं दो रैक भी प्रदान किया ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी रहे तो अति विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल शिव प्रसाद सेमवाल रहे,वहीं कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य चंदन सिंह पोखरियाल ने की तो द्वितीय सत्र की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने की कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड के प्राचार्य वेदप्रकाश शर्मा ,थानाध्यक्ष लम्बगांव शान्ति प्रसाद चमोली , 20 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य राजेंद्र सेमवाल, उदय रावत, श्री धनपाल रांगड , आबकी प्रधान शिवराज रमोला , खिट्टा प्रधान प्रतिनिधि बिजेंद्र सिंह पोखरियाल , गलियाखेत के पूर्व प्रधान मोर सिंह पोखरियाल ,बनियानी के प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सिंह रावत , लिखवार गांव प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ,क्षेत्र पंचायत सदस्य हरि प्रसाद डिमरी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उदय पैन्यूली, शैलेंद्र यादव जी,पत्रकार केशव रावत केदार सिंह बिष्ट संजीत कुमार शेखर नेगी नीरज कुमार ,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह चौहान ,सरपंच खुशहाल सिंह नेगी , पीटीए अध्यक्ष पदम लाल महेश प्रसाद पैन्यूली राजेश रेखा पैन्यूली, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष लंबगांव संदीप रावत ,निवर्तमान सभासद सौरभ रावत ,पूर्व पीटीए अध्यक्ष चंदन सिंह रावत हुक्कम सिंह मालदार वचन सिंह श्याम लाल खुशहाल सिंह बलबीर रावत, गंभीर सिंह पदम लाल राजेंद्र लाल प्यार सिंह रावत सरोप सिंह राजेंद्र सिंह चौहान सौना सिंह उम्मेद सिंह , सुनील पैन्यूली ,अब्बल सिंह , मदन सिंह , शिव सिंह , सुरेश रावत, बिजेंद्र रावत , प्रमेश कुमार शिव कुमार ,सुश्री नैना कुमारी, अमित व्यास , भुवन चन्द्र , विमल बिष्ट गोविंद सिंह , प्रताप सिंह , अरविन्द कुमार , हुक्कम सिंह , दिनेश सिंह , विजय सिंह , रमेश भंडारी , गुलाब सिंह सहित विभिन्न गावों से पहुंचे अभिभावक,मातृशक्ति व गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन के बाद सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने विद्यालय में भोजन ग्रहण किया, व कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे सभी लोगों व छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया।आज के शानदार कार्यक्रम व लगातार दो वर्षो तक विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई ।आजादी के महान क्रांतिकारियों व अमर सेनानियों,वीर शहीदों को कोटि कोटि नमन।