नत्था सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत प्रतापनगर में हंश फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।
नत्था सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत प्रतापनगर में हंश फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।
हंस फाउंडेशन के द्वारा न.सिं.पो.राजकीय इंटर कॉलेज गलियाखेत प्रतापनगर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य जांच के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली ने स्वास्थ्य टीम का अपने विद्यालय में स्वागत किया साथ ही कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना स्वस्थ लोगों से ही की जा सकती है। इसलिए स्वस्थ समाज के लिए विद्यार्थियों का स्वस्थ होना आवश्यक है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ राकेश ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की सभी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता,सामाजिक स्वच्छता की जानकारी प्रदान करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की ब्लड प्रेशर,थायराइड,शुगर लेवल आदि की जांच के पश्चात विद्यार्थियों को दवाइयां प्रदान की
अमृता बडोला के द्वारा बालिकाओं से स्वास्थ्य संबंधित चर्चा करने के पश्चात बालिकाओं के उपयोग के लिए विद्यालय को 1200 सैनेट्री पैड भी संस्था को ओर से दिए गए।हंस फाउंडेशन की टीम में डॉ राकेश, ऋषभ मैठाणी, अमृता बडोला, भारत सिंह रावत , सारांश नौटियाल उपस्थित रहे ।