एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के चलते जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने कल रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के आयोजन प्रबंधनो का किया निरीक्षण।

अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के चलते जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने कल रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के आयोजन प्रबंधनो का किया निरीक्षण
कल रविवार को गढवाल मण्डल विकास निगम के गंगा रिजोर्ट शीशम झाडी मुनिकीरेती में 01 मार्च से 07 मार्च तक आयोजित अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव के आयोजन प्रबन्धनों का निरीक्षण किया इस अवसर पर योग साधको, योगाभ्यास-करता व आगन्तुकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उन्होने कहा कि आयोजन स्थल पर सम्बन्धित विभाग पर्याप्त सफाई, प्रकाश एवं पेयजल की व्यवसथा सुनिश्चित कराये।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नरेन्द्ररनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा, विप्रा त्रिवेदी सहित आयोजन से सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।