नर सेवा ही नारायण सेवा महात्मा हरभजन सिंह।

नर सेवा ही नारायण सेवा महात्मा हरभजन सिंह।

लम्बगांव सन्त निरंकारी सत्संग भवन में जोनल इंचार्ज महात्मा हरभज सिंह की उपस्थिति में सन्त समागम का आयोजन।
लंबगांव नौघर निरंकारी संतसग भवन में निरंकारी मण्डल ब्रांच लंबगांव में जोनल इंचार्ज महात्मा हरभजन सिंह की उपस्थिति में भव्य संत समागम का अयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के विभिन्न गांव से संगते आई इसके साथ साथ चमियाला, घनसाली, राजाखेत , डांग कमान, नई टिहरी, चम्बा, ऋषिकेश, के मुखी महात्मा एवम उनकी संगतों ने भी जोनल इंचार्ज का आशीर्वाद लिया ।

जिसमे जोनल इंचार्ज द्वारा बताया गया की नर सेवा ही नारायण सेवा है और जब व्यक्ति प्रेम पूर्वक भक्ति करता है तो वह परमात्मा के एहसास को भी प्राप्त करता है और निरंकारी मिशन सत्य का संदेश बरसों बरसों से देता आया है व इंसान को जीवन जीने की कला सिखाता है निरंकारी मिशन विभिन्न सामाजिक कार्यों एवम ब्लड डोनेशन का भी कार्य करता है।

इस क्रम में विभिन्न महात्मा ने अपने विचार रखे मौके पर लंबगांव ब्रांच के मुखी धूम सिंह रागड़,धनराज पवार , कमल प्रकाश, सुरेंद्र चंद रमोला, ओम गोपाल बिष्ट, श्रीताज सिंह सजवाण, आदि सैकड़ों महात्मा मौजूद रहे।



