एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल
नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष उदय रावत पहुँचे पाँचवे धाम सेम नागराज की शरण कार्यकर्ताओं ने किया भब्य स्वागत।

नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष उदय रावत पहुँचे पाँचवे धाम सेम नागराज की शरण कार्यकर्ताओं ने किया भब्य स्वागत।
भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने के बाद आज पहली बार प्रतापनगर पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध सेम नागराजा मन्दिर पहुंचे उदय रावत लमगांव से लेकर सेम मुखेम तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।
जिला अध्यक्ष उदय रावत के साथ रजपाल राणा त्रिलोक रावत, मुरारी रांगड़ रोशन रांगड़, मनोज रमोला, बसन्त चौहान ,कुलदीप बगियाल, शिवसिंह बिष्ट,चन्दन सिंह बगियाल, दीवान सिंह थलवाल, धर्म सिंह मिश्रवान,सोनपाल राणा,राहुल कैंतुरा, राम सिंह परमार,आनन्द राणा,केशव रावत,धनबीर रावत,कृष्णा कैंतुरा, आदि लोग उपस्थित थे।