टिहरी गढ़वाल

नशा मुक्त हो देवभूमि उत्तराखण्ड देवी सिंह पँवार

नशा मुक्त हो देवभूमि उत्तराखण्ड  देवी सिंह पँवार

आज 19 अक्टूबर 2024 को राजकीय  महाविद्यालय लम्बगांव में राज्य आन्दोलनकारी देवी सिंह पँवार व पुलिस प्रशासन की अगुवाई में चाय विद पुलिस के साथ  नशा मुक्ति विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता  गुप्ता बिष्ट एवं संचालन चंद्रशेखर पैन्यूली के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अगवाई करते हुए राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार ने कहा कि यह देवभूमि है और सरकार को इसको नशा मुक्ति घोषित करना चाहिए और हम लोगों ने प्रतापनगर के उपली रामोली से कंडियालगांव से इसकी नींव रख दी है  कंडियालगांव में मातृशक्ति के सहयोग से नशे के खिलाफ एक आवाज उठाई गई है जो पूरे प्रदेश भर में गूंजेगी और हमारा लक्ष्य है कि हमारा उत्तराखंड देवभूमि नशा मुक्त हो सरकार उत्तराखंड में शराब पर पूर्णतय पाबंदी लगाई जिस तरह से गुजरात आज ड्राई एरिया है ठीक उसी  तरह से उत्तराखंड भी ड्राई एरिया घोषित हो जाना चाहिए नहीं तो हमें इसके लिए चाहे आंदोलन ही क्यों न करना पड़े  कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाला ने कहा कि सरकार को शराब नीति में बदलाव लाना चाहिए और उत्तराखंड को शराब मुक्त नशा मुक्त घोषित कर देना चाहिए वही प्रधान संगठन के अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल ने कहा कि आज गांव-गांव में शराब पहुंचाई जा रही है जिस पर पुलिस का सीधा तौर पर शराब माफियाओ का सहयोग है क्योंकि शराब माफिया खुले तौर पर कहते हैं कि हम पुलिस को पैसा देते हैं और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता गोष्ठी में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हर्षमण सेमवाल ने कहा कि आम जनमानस को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए बैठक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को सख्त रवैया अपराना चाहिए जिससे शराब गांव तक ना पहुंच पाए गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार केशव रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मोबाइल से अच्छी शिक्षाएं प्राप्त करनी चाहिए और मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचना चाहिए साथ ही साइबर क्राइम से बचने के लिए हर एक व्यक्ति को जागरूकता की आवश्यकता है तो वहीं थान सिंह राणा ने क्षेत्र से बहू बेटियों के भागने पर चिंता व्यक्त की इंजीनियर गुलाब सिंह ने पुलिस से क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की बात कही तो कुंवर सिंह पवार ने गांव में दुकाने शराब और जुए के अड्डे बन चुके हैं जिस पर पुलिस को गांव में एक रूटीन गस्त की व्यवस्था बनानी चाहिए कंडियाल गांव की चंद्रकला देवी ने कहा कि हर गांव में शराब और डीजे बंद होने चाहिए तो श्यामलाल ने कहा कि शराब माफिया पर टाडा जैसे कानून लगने चाहिए और जब कोई भी व्यक्ति पुलिस को फोन करता है कि फला व्यक्ति गांव में शराब बेचता है आप आए और कार्रवाई करें तो उससे पहले ही शराब माफिया अपने गोदाम को खाली कर देता है और पुलिस के कुछ भी नहीं लगता इससे यह संदेह होता है कि आखिर पुलिस की आने की सूचना शराब माफिया को कैसे लग जाती है विजेंद्र राणा ने कहा कि थाना खुलने के बाद लमगांव में पहले की अपेक्षा शांति कायम हुई है और व्यक्ति को पहले खुद से शुरुआत करनी चाहिए फिर दूसरों को कहना चाहिए पूर्व प्रधान उर्मिला देवी ने SO लंबगांव को प्रार्थना पत्र सौंप कर कहा कि पुलिस को हर दूसरे तीसरे दिन गांव में गस्त लगानी चाहिए और शराब तस्करो व जुवा खेलने वालों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए तो वही  कंडियालगांव की गंगोत्री देवी ने बहुत ही भावुक व आक्रोशित होकर कहा कि सरकार जो ₹2000 किसान निधि के नाम पर दे रही है उससे गांव का व्यक्ति केवल शराब पी रहा है और एक- रात के अंदर 60-60 हजार रुपए जुवा में लूट रहा है और एक-एक दिन में पांच पांच दस दस हजार की शराब पी रहा है उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह 2000 ना दें लेकिन  शराब को बंद करवा दे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपने बच्चों को शराब के दुष्परिणामों से अवगत कराने की बात कही कार्यक्रम के आखिर में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने क्षेत्र में शराब बंदी को लेकर हर प्रकार से मदद देने की बात कही तो SO लंबगांव शांति प्रसाद चमोली ने कहा कि पुलिस 24 घंटे आम जनमानस के साथ खड़ी है लेकिन आम जनमानस को पुलिस का साथ देना पड़ेगा गांव का व्यक्ति जब पुलिस का साथ देगा तभी जाकर के शराब पर अंकुश लग सकता है हम लोग कानून के दायरे में रहकर पूरा प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र में शांति और अमन कायम रहे ।

कार्यक्रम में  नथा सिंह रावत  त्रेपन सिंह रावत  प्रधान प्रतिनिधि सुंदरलाल रोशन लाल नौटियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  द्वारिका प्रसाद भट्ट अध्यक्ष मंदिर समिति ओणेश्वर  मंदिर  किशोर पोखरियाल पूर्व प्रधान पोखरियाल गांव  राकेश पैनोली जी पनियाला  कुंवर सिंह राणा जी खेतपाल  मोहन सिंह भंडारी    कुंवर सिंह बाग्याल  प्रधान बागी  बच्चन सिंह कालूडा गोलाणी  रामचंद्र नौटियाल तरुण पवार  गंगोत्री देवी अध्यक्ष मद्यनिसेद समिति कांडियाल गांव  अनीता कांडियाल   नागेंद्र सिंह कंडियाल मानसिंह कंडियाल  प्रदीप सिंह रावत   सचिन कलूड़ा आशीष कंडियाल मुरारी सिंह साजवान प्रधान कोटलगांव पट्टी भदुरा  सुरेंद्र दत्त नौटियाल कुल मिला करके 84 लोगों ने प्रथम बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही माह विद्यालय की छात्र छात्राओं ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button