नागराजा क्लब पिपलोगी के नाम रहा पहला PPL क्रिकेट टूर्नामेंट
प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी में ईस्ट श्री महेड देवता क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन
नागराजा क्लब पिपलोगी के नाम रहा पहला PPL क्रिकेट टूर्नामेंट
प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोगी में ईस्ट श्री महेड देवता क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रभान सिंह बगियाल एवं विधायक प्रतिनिधि के रूप में निवर्तमान सौरभ रावत तथा प्रधान प्रतिनिधि बृजेश रावत एवं पूर्व प्रधान व पूर्व ब्यापार मंडल अध्यक्ष केशव रावत की अध्यक्षता में किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया टूर्नामेंट नॉक आउट पद्धति द्वारा खेला गया जिसमें की चार टीम सेमीफाइनल में पहुंची पहला सेमीफाइनल मुकाबला रोशन रागड क्लब लमगांव और रोनिया के बीच खेला गया था जिसमें की रोशन रागढ़ की टीम ने सेमीफाइनल मैच 5 विकेट से जीता उसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नागराज क्लब पिपलोगी और सिरवानी के बीच खेला गया जिसमें नागराज क्लब पिपलोगी ने यह मैच 70 रनों से जीता इस तरह से फाइनल में रोशन रागड़ क्लब लमगांव और नागराज क्लब पिपलोगी के बीच मैच खेला गया नागराजा क्लब पिपलोगी ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमे निर्धारित 15 ओवर में शानदार 187 रन बनाये जिसके जवाब में रोशन रागड क्लब ने 188 रनों के पीछा करते हुये 14 और में मात्र 108 रन ही बना पाई और नागराजा क्लब पिपलोगी ने पहला PPL फाइनल मैच को शानदार 80 रनों से जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबले में नागराज क्लब पिपलोगी की तरफ से रवि रावत ने 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली उन्होंने इस टूर्नामेंट में 248 रन बनाएं इससे पहले उन्होंने शतक भी मारा था उनको मैन ऑफ द सीरीज ने नवाजा गया जबकि गेंदबाजी में कैलाश ने महत्वपूर्ण पांच विकेट चटकाए पर उनको मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ।
इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भी चंद्रभान सिंह बाग्याल पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विधायक के प्रतिनिधि के रूप में सौरव रावत, ब्यापार मण्डल लम्बगांव के अध्यक्ष युद्धवीर राणा, सूरज राणा,एवं समस्त ग्राम पंचायत के सम्मानित बुजुर्ग मातृशक्ति युवा साथी एवं समिति के अध्यक्ष बृजेश रावत कोषाध्यक्ष नीरज बिष्ट सलाहकार विकास रावत,ताजबीर बिष्ट,दैनिक जागरण के पत्रकार मुकेश रावत,संदीप रावत,गिरवर रावत,दरमियान बिष्ट, पिंटू बिष्ट जगदीप, वीरेंद्र बिष्ट बुद्ध पाल बिष्ट कृष्ण बिष्ट,हिमांशु बिष्ट,महेश रावत,धनपाल बिस्ट,देवेन्द्र बिष्ट,अखिलेश बिस्ट,गम्भीर बिस्ट राजबीर बिस्ट,आदि लोग मौजूद रहे जिसमें की पूरे टूर्नामेंट में कंमेट्री की भूमिका विजय कलूडा एवं विक्रम चौहान,वीरेंद्र बिस्ट,संदीप रावत, द्वारा की गई।
ग्राम पंचायत पिपलोगी में ईस्ट श्री मैहर देवता क्रिकेट टूर्नामेंट पल का भव्य आयोजन पहली बार किया गया जिसमें संपूर्ण ग्राम वासियों का बुजुर्गों आशिर्वाद महिलाओं का प्यार युवाओं का सहयोग और बच्चों का उत्साह से लबरेज था पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण ग्राम वासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद सभी लोगों ने अपने-अपने स्तर से टूर्नामेंट में अपना समय दिया और अपना सहयोग किया इसमें वीरेंद्र बिष्ट (पटवारी) व संदीप रावत लगातार इंस टूर्नामेंट में अपना सहयोग प्रदान किया ऐसे तमाम क्योंकि पूरे गांव के लोगों का नाम लिखना संभव नहीं है इसलिए कुछ एक लोगों का ही नाम लिख पाऊंगा प्रधान प्रतिनिधि और समिति के अध्यक्ष छोटे भाई बृजेश रावत और समिति की कोषाध्यक्ष नीरज बिस्ट व उनके तमाम सहयोगियों ने सफल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं और इन नौजवानों ने जिस तरह से इस साल पांडव नृत्य व उसके तुरंत बाद क्रिकेट टूर्नामेंट का जो सफल संचालन और आयोजन किया उसके लिये सभी युवाओं के साथ-साथ संपूर्ण ग्राम वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं ।
ग्राउंड जीरो उत्तराखंड न्यूज़ पोर्टल के मुख्य संपादक केशव रावत ने सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि इस तरह के टूर्नामेंट लगातार प्रतापनगर क्षेत्र ही नहीं बल्कि सभी जगह पर आयोजित किए जाते रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे लेकिन मेरा सभी आयोजकों से खासकर प्रतापनगर विकासखंड के अंतर्गत होने वाले टूर्नामेंट के आयोजकों से निवेदन है कि वे लोग प्रतापनगर विकासखंड से बाहर के खिलाड़ियों को अपनी टीमों में ना ले अपने स्थानीय युवाओं को ही अपनी टीम में रखें जिससे हमारे युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर आ सके और हमारे युवाओं को भी अपना प्रदर्शन करने का मौका मिल सके अभी इस टूर्नामेंट में मुझे यह देखने को मिला कि लोगों ने बाहर से ऋषिकेश,देहरादून रुड़की आदि जगहों से खिलाड़ियों को हायर कर अपनी टीम बनाई थी जो की मेरे अनुसार गलत है मेरा सभी आयोजकों से निवेदन है कि अब आगे से जो टूर्नामेंट प्रतापनगर के अंतर्गत किए जाएंगे उन टूर्नामेंट में बाहर के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लग जाना चाहिए और आयोजक स्पष्ट रूप में अपने बैनर पोस्टर में लिख दें कि बाहर के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में बहिष्कार किया जाएगा सभी खिलाड़ियों से उनके आधार कार्ड आईडी के रूप में लिए जाएंगे जिससे हमारे प्रतापनगर के खिलाड़ियों को निखारने का मौका मिल सके इसी आशा और विश्वास के साथ आप सब लोगों से यह उम्मीद करता हूं कि आप सभी लोग मेरी इस बात का समर्थन करेंगे और इसको आगामी होने वाले तमाम टूर्नामेंट में लागू भी करेंगे धन्यवाद ।
सभी लोग कमेंट में अवश्य अपनी प्रतिक्रिया दें।
केशव रावत
मुख्य संपादक
ग्राउंड0उत्तराखंड
न्यूज़ पोर्टल
उत्तराखंड
9837684805
8077122291