पंचायत चुनाव मे दिख रहा है प्रत्याशियाें मे खासा उत्साह
प्रतापनगर से प्रमुख की प्रबल दावेदार प्रिंसी रावत व मनीषा पवार ने किया नामांकन

पंचायत चुनाव मे दिख रहा है प्रत्याशियाें मे खासा उत्साह
प्रताप नगर से प्रमुख की प्रबल दावेदार प्रिंसी रावत व मनीषा पवार ने किया नामांकन
पंचायत चुनाव नामांकन के दूसरे दिन प्रतापनगर से ब्लॉक प्रमुख की प्रबल दावेदार मानी जा रही प्रिंसी रावत ने बौसाडी से व मनीषा पंवार ने कोटगा से किया नामांकन एक ओर जहां मनीषा पवार ने अकेले ही जाकर नामांकन किया तो दूसरी ओर प्रिंसी रावत ने सैकड़ो की तादाद में समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ भारी उत्साह के साथ किया नामांकन
विकासखंड प्रतापनगर मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे लाेगाें मे खासा उत्साह दिखने काे मिल रहा है क्षेत्र मे जहां एक आेर गांव गांव मे ग्रामीण बैठकें आयाेजित आपसी भाईचारे के साथ निर्विराेध प्रधान एंव क्षेत्र पंचायत बनाने पर सहमति बना रहे हैं वहीं अपने अपने गांव से निर्विराेध रूप से चयनित हाेने वाले प्रत्याशियाें मे नामांकन के दाैरान खासा उत्साह दिखाई दिया बृहस्पतिवार काे पट्टी भदूरा के ग्राम पंचायत बाैंसाडी से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए अपना नामांकन कराने के लिए ढाेल गाजे बाजाें के साथ ब्लाक मुख्यालय पंहुची प्रिंसी रावत ने अपने समर्थकाें के साथ बडी उत्साह से अपना नामांकन कराया प्रिंसी रावत काे बाैंसाडी गांव के ग्रामीणाें ने अपने गांव से निर्विराेध क्षेत्र पंचायत बनाने पर सहमति जताई है प्रिंसी रावत ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला ताे वे क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हाेने के पश्चात क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए मैदान मे रहेगी आैर क्षेत्र के शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सडक ,बिजली ,पानी सहित विभिन्न जनकल्याणकारी याेजनाआें काे धरातल पर उतारूंगी आैर एक जन सेवक के रूप कार्य करूंगी।