पहाड़ों में अवैध शराब/चरस की तस्करी करने वालो की खैर नही – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल

पहाड़ों में अवैध शराब/चरस की तस्करी करने वालो की खैर नही – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल
पहाड़ों में अवैध चरस की तस्करी करने वाले 01 नशा तस्कर को थाना लंबगाँव पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल महोदय के आदेशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नई टिहरी महोदय के पर्यवेक्षण में
प्रभारी निरीक्षक थाना लंबगांव के नेतृत्व में कांवड़ मेला / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की चैकिंग हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया।
दिनांक 15-07-2025 को थाना लंबगांव पर नियुक्त उ0नि0 श्री राजेंद्र कुमार व टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही थी, चौंधार तिराहा पर चैकिंग के दौरान स्कूटी न0 UK07BU6568 को रोका तो स्कूटी की पिछली सीट के नीचे से एक पारदर्शी पन्नी में काले रंग नुमा पदार्थ मिला ।
जिसे ड्रग डिटेक्शन किट से चैक करने पर उक्त पदार्थ चरस का होना पाया गया तोलने पर चरस 01 kg 07 ग्राम होना पाया गया। व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम प्रदीप सिंह पंवार पुत्र और स्वर्गीय तेज सिंह पंवार निवासी वार्ड न० 04 पीपल मण्डी चिन्यालीसौंड जिला उत्तरकाशी बताया, अभि0गण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उसे यह चरस उसने उत्तरकाशी से लाया है अभि0 को गिरफ्तार कर उसके विरूद् थाना लंबगांव पर एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्तगणः-
1- 01: प्रदीप सिंह पंवार पुत्र और स्वर्गीय तेज सिंह निवासी वार्ड न० 04 पीपल मण्डी चिन्यालीसौंड जिला उत्तरकाशी |
बरामदगी विवरण
1- 01 Kg 07 ग्राम चरस
कुल कीमत का 01 लाख रुपए
टीम थाना लंबगांव टीम
1- प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला
2- उ0नि0 राजेंद्र कुमार
3- Addnl Si बाबूखां
4- Addnl Si कपिल यादव
5- Ct मनेश्वर चौहान
6- हेड कांस्टेबल नीरज चौहान
7- कांस्टेबल करण सिंह
8 हेड कांस्टेबल विजय प्रताप