पहाड़ को विकास की मुख्य धारा से नहीं जोड़ पाए राष्ट्रीय दल बॉबी पवार ।
टिहरी डैम में उत्तराखंड को दिलवाएंगे 50% की हिस्सेदारी
पहाड़ को विकास की मुख्य धारा से नहीं जोड़ पाए राष्ट्रीय दल बॉबी पवार ।
टिहरी लोक सभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार ने आज प्रतापनगर के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर मांगे वोट
बॉबी पवार के समर्थन में युवाओं में दिखा जोश लंबगांव बाजार में जनसभा के दौरान युवाओं ने बॉबी पवार को दिया 30000 का चंदा
बॉबी पवार ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दल पहाड़ को विकास की मुख्य धारा से नहीं जोड़ पाए अगर कहीं विद्यालय भवन बने हैं तो उनमें टीचर्स नहीं है यदि कहीं अस्पताल की बिल्डिंग बनी है तो उनमें डॉक्टर नहीं है बॉबी पंवार ने एशिया के सबसे बड़े डैम टिहरी डैम में उत्तराखंड की भागीदारी पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि यदि टिहरी की जनता उनको आशीर्वाद देती है तो वह टिहरी डैम से होने वाले इनकम में उत्तराखंड का 50% की भागीदारी तय करवाएंगे जिससे उत्तराखंड में नौजवानों के लिए रोजगार सृजित होंगे।
जनसभा में गोपाल दत्त चौधरी, पंकज व्यास, देवेंद्र पंत, शोदान चौहान, सबल सिंह चौहान, राजेश बहुगुणा,नरायण सिह, अमरजीत सिंह राणा, मनोज सिंह बिष्ट, राजीव सेमवाल, दीपक पवार, दीपक बगियाल,धनबीर रमोला, राजमोहन सिह आदि दर्जनों युवा उपस्थित थे।