टिहरी गढ़वालराजनीति
पाँच लाख से भी अधिक मतों से जीतेंगे टिहरी लोकसभा सीट – राजेंद्र जुयाल ।
पाँच लाख से भी अधिक मतों से जीतेंगे टिहरी लोकसभा सीट – राजेंद्र जुयाल ।
रिपोर्टर केशव रावत प्रतापनगर /टिहरी
लोकसभा सहसंयोजक प्रतापनगर व जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल आज शक्ति केंद्र पथ सभा में भाग लेने पहुंचे पनियाला शक्ति केंद्र जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गांव की महिलाओं बुजुर्गों और नौजवानों के साथ जनसंपर्क किया उन्होंने कहा कि वे टिहरी वा उत्तरकाशी जनपद के कई क्षेत्र में भ्रमण कर चुके हैं और कई शक्ति केन्द्रों पर बैठकें कर चुके हैं और लगातार बैठकों का दौर जारी है कहीं पर बैठके हैं पूर्ण हो चुकी हैं तो कहीं पर बैठके अभी भी गतिमान है और जिस तरह का माहौल देखने को मिल रहा है खासकर महिलाएं मोदी जी से बहुत ही प्रभावित हैं जिसके चलते इस बार हम टिहरी लोक सभा सीट पर हम 5 लाख से भी अधिक मतों से विजई होंगे।