पानी की समस्या को लेकर SDM प्रतापनगर IAS आशिमा गोयल ने किया KGV का स्थलीय निरीक्षण कहा जल्द होगा समस्या का समाधान ।
स्लग पानी की समस्या को लेकर SDM प्रतापनगर IAS आशिमा गोयल ने किया KGV का स्थलीय निरीक्षण कहा जल्द होगा समस्या का समाधान ।
रिपोर्टर केशव रावत प्रतापनगर टिहरी
एंकर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुजड़गांव लंबगांव में पानी की समस्या को लेकर एसडीएम प्रतापनगर IAS आशिमा गोयल ने विद्यालय मे जाकर किया स्थलीय निरीक्षण पेयजल से संबंधित अधिकारी कर्मचारियो व ग्रामीणों के साथ की बैठक सम्बंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के लिए निर्देश साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं से भी हुए रूबरू जाना छात्राओं का हाल-चाल
बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन अनीता वर्मा, तहसीलदार प्रतापनगर, योगेश पांडे कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर, प्रीति भट्ट कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर, हंस फाउंडेशन महावीर सिंह राणा AE, गिरीश चंद्र सेमवाल JE जल संस्थान,मनीष राजपूत सीआरसी रोनिया व ग्राम पंचायत सुजडगांव की ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण थे मौजूद।
बाइट SDM प्रतापनगर IAS आशिमा गोयल