पीजी कॉलेज लंबगांव छात्रसंघ चुनाव निर्विरोध निरबिवाद संपन्न एनएसयूआई ने लगातार आठवीं बार लहराया जीत का परचम
शीतल अध्यक्ष सिमरन उपाध्यक्ष पवन बने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
लंबगांव /प्रतापनगर
पीजी कॉलेज लंबगांव में निर्विरोध निर्विवाद संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव एनएसयूआई ने लगातार आठवीं बार लहराया जीत का परचम ।
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में आज निर्विरोध निर्विवाद संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव छात्रसंघ चुनाव में शीतल रावत अध्यक्ष सिमरन रावत उपाध्यक्ष व पवन पवार बने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि।
निर्विवाद निर्विरोध निर्वाचित हुए छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय लंबगांव से मुख्य बाजार लमगांव तक ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ विजय जुलूस निकाला और अपनी खुशी का इजहार किया विजय जुलूस का समापन मुख्य बाजार लंबगांव शहीद विजेंद्र चौहान स्मारक मेन बाजार चौक में हुआ जहां छात्रों को पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरारी लाल खंडवाल व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष केशव रावत, नगर पंचायत के सभासद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ रावत, इंटर कॉलेज कोटालगाव के पूर्व पीटीये अध्यक्ष त्रिलोक रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी।