प्रतापनगर की कुट्टी रावत बगियाल बनी भोगोल विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से की सफलता हासिल ।
प्रतापनगर की कुट्टी रावत बगियाल बनी भोगोल विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से की सफलता हासिल ।
प्रतापनगर के ग्राम पंचायत बागी की कुटी रावत बगियाल की प्राम्भिक शिक्षा अपने पिता मामराज रावत के घर नगर पंचायत लम्बगांव (नोघर) से SRK पब्लिक स्कूल लंबगांव और केंद्रीय विद्यालय सौड़खान से हुई तथा इन्होंने माध्यमिक शिक्षा रा0 बा0 इ0 कॉलेज लंबगांव से प्रथम स्थान से हासिल की
स्नातक/परास्नातक फूल सिंह बिष्ट रा0 महा0 लंबगांव प्रथम स्थान से हासिल की
2020 में UGC नेट किया
2021 में JRF जूनियर रिसर्च फेलोशिप
बर्तमान में HNBGU श्रीनगर से Phd कर रही है
कुट्टी रावत बगियाल इस सफलता का श्रेय अपने पति दीपक बगियाल जो हर पल साये की तरह उनके साथ खड़े रहे और परिवारजनो तथा गुरुजनो, और सगे संबंधयियों को देते हैं, जिन्होंने उनका हर कदम पर उत्साहवर्धन करते रहे।