प्रतापनगर के दूरस्थ छेत्रो में पहुंचे CA राजेश्वर पैन्यूली
प्रतापनगर के दूरस्थ छेत्रो में पहुंचे CA राजेश्वर पैन्यूली
2024 लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के चलते प्रदेश सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ CA राजेश्वर पैन्यूली प्रतापनगर के दूरस्थ क्षेत्र रौनद रमोली के दिजुला घाटी कोरदी सिलारी, हालेत, गोदड़ी, भेंगा जानगी व उपली रमोली के कंडियालगाव, पडरगांव कुड़ियालगाव टैका महरगांव आदि तमाम गांव का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया साथ ही भाजपा के पक्ष में वोट मांग कर तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने व लोकसभा सीट से माल राजलक्ष्मी शाह को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की
उनके साथ में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व जिला महामंत्री महिला मोर्चा मनीषा पवार वरिष्ठ पत्रकार केशव रावत,गोविन्द रावत, छप्पन डंगवाल, चंदन डंगवाल,बंगाली रावत,नक्सा सिंह नेगी सूरज रमोला, व अन्य दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी किया क्षेत्र भ्रमण व जनसंपर्क।
प्रदेश सहसंयोजक CA राजेस्वर पैन्यूली ने कहा कि वह लगभग लगभग लोकसभा के अधिकांश क्षेत्रों में क्षेत्र भ्रमण कर चुके हैं और हर जगह महिलाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह है मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर और स्वयं यह बात कह रहे हैं कि वे लोग बढ़-चढ़कर भाजपा को वोट करेंगे।