एक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

दिनदहाड़े महिला पर आदमखोर गुलदार का हमला महिला घायल हायर सेंटर रेफर।

दिनदहाड़े महिला पर आदमखोर गुलदार का हमला महिला घायल हायर सेंटर रेफर।

मामला प्रताप नगर के ग्राम पंचायत बौसाड़ी व नगर पंचायत लमगांव के निकट का है जहां आज सुबह लगभग 11:00 दिन दहाड़े आदमखोर गुलदार ने एक महिला पर हमला बोल दिया लेकिन वन विभाग बना हुआ है तमसबीन।

घटना आज सुबह 11:00 की है जहां ग्राम पंचायत बौसाडी निवासी महिला मीना देवी w/0मदन सिंह पँवार 50 वर्ष अपने कुछ महिला साथियों के साथ SRK पब्लिक स्कूल के समीप खेत में घास काट रही थी कि अचानक आदमखोर गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया महिलाओं के शोर मचने पर गुलदार भाग गया जिसके बाद घायल महिला को ग्रामीणों द्वारा CHC चौण्ड लंबगांव लाया गया जहां डॉक्टरो ने महिला का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंच गई थी व महिला को विभाग द्वारा हर संभव मदद की बात की।

लेकिन सवाल यह है कि अब लोगों का दिन में भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया है जबकि जिस स्थान किया घटना है उसे स्थान के मुश्किल से 20 मीटर की दूरी पर एसआरके विद्यालय है जहां नर्सरी से लेकर के जूनियर तक के बच्चे अध्यनरत हैं और बगल में लंबगांव थाना है जबकि यह स्थान आवा गमन का मुख्य मार्ग है साथ ही इसी गांव में 1, 2 साल पहले एक महिला को घायल कर मौत के घाट उतार दिया था और आसपास के गांव में व नगर पंचायत लंबगांव में लगातार आदमखोर बाघ दिन रात धमक रहा है लेकिन वन विभाग बना हुआ है तमस बीन।

ग्रामीणों की मांग है कि इस आदमखोर गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार दिया जाना चाहिए जिससे लोगों को गुलदार के भय से मुक्ति मिल सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button