प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य राज्य आंदोलनकारी समाजसेवी मुरारी लाल खंडवाला को अपनी बेटी की नशा मुक्त मेहन्दी/शादी करने पर किया सम्मानित।
प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य राज्य आंदोलनकारी समाजसेवी मुरारी लाल खंडवाला को अपनी बेटी की नशा मुक्त मेहन्दी/शादी करने पर किया सम्मानित।
आज ग्राम पंचायत भेलुन्ता पट्टी
ओण,प्रतापनगर में राज्य आंदोलनकारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल की सुपुत्री आयु0 नीलम चि0 धीरज के शुभ विवाह के अवसर पर, मुरारी लाल खंडवाल द्वारा नशामुक्त विवाह आयोजित करने पर उन्हें और उनकी धर्म पत्नी सहित उनके सुपुत्र महेश खंडवाल को प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच द्वारा सम्मानित किया गया,
प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष धूम सिंह रांगड़ के निर्देश पर मंच के महासचिव महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष व उपली रमोली संयोजक कुंवर सिंह पँवार , मीडिया प्रभारी पत्रकार केशव रावत ,ओण पट्टी के संयोजक राकेश थलवाल , रैका पट्टी के संयोजक सैन सिंह पँवार , रौणद रमोली के संयोजक कुंदन सिंह राणा , भदुरा पट्टी संयोजक लिखवार गांव प्रशासक चंद्रशेखर पैन्यूली,ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र भेंटकर उन्हें नशामुक्त विवाह के आयोजन पर बधाई दी, इस दौरान मानसिंह रौतेला ,कोठगा प्रशासक रवि पँवार , भैगा प्रशासक श्री प्रदीप शाह, ल्वारखा प्रशासक लक्ष्मण सोनी आदि उपस्थित रहे.प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच सभी लोगों से अपने घरों में शुभ विवाह या अन्य किसी मांगलिक कार्यक्रमों में नशामुक्ति की अपील करता है।